अयोध्या: जिले के मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में अस्थना गांव निवासी महिला के राशन कार्ड में पति और मां के नाम की जगह अपशब्द फीड होने के मामले में आपूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर लालमणि ने उपरोक्त राशन कार्ड पात्रता सूची से नाम डिलीट कराकर नया राशन कार्ड बनवाकर पीड़ित महिला को सौंपा.
राशन कार्ड से बेटे का नाम काटा
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अस्थना के पात्र गृहस्थी राशन कार्ड सूची में क्रमांक 266 पर राशन कार्ड संख्या 2177 4040 1034 महिला नारायन देई के नाम दर्ज था. महिला का आरोप है कि पहले उसके राशन कार्ड से इकलौते बेटे का नाम काट दिया गया. इसके उपरांत पति और मां का नाम अभद्र गालियों का इस्तेमाल करते हुए राशन कार्ड में फीड कर दिया गया था. महिला को अपने राशन कार्ड में पति और मां के नामों में अभद्र गालियों भरे शब्दों का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी गांव के कुछ लोगों ने दी. मामले की जानकारी मिलते ही आपूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर लालमणि ने उपरोक्त राशन कार्ड पात्रता सूची से नाम डिलीट करा दिया था.
ये भी पढे़: डीएम के निरीक्षण में फेल हुआ चकबंदी दफ्तर, दिए सफाई के निर्देश
मीडिया ने मामले को प्रमुखता से उजागर किया. तब आपूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर पीड़ित महिला के घर पहुंचे. उन्होंने महिला नारायन देई से राशन कार्ड फिर से राशन कार्ड बनाए जाने में आवश्यक कागजात प्राप्त किए. शनिवार को पीड़ित महिला को पात्र गृहस्थी योजना का नया राशन कार्ड संख्या 217741257970 के तहत महिला के मां का नाम विद्यावती, पति गणपत और बेटे का नाम रामपाल दर्ज करते हुए आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय मिल्कीपुर के कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कुमार ने पीड़ित महिला को सौंपा.