अयोध्या : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण यानी 15 अप्रैल को अयोध्या में चुनाव है. चुनाव को लेकर जिले में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिले की जनता अपने क्षेत्र और गांव के विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेगी.
जानिए कुल कितने प्रत्याशी हैं चुनावी रण में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में अयोध्या जनपद में जिला पंचायत पद के कुल 469 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. प्रधान पद के 5753 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बीडीसी के 4937 प्रत्याशी मतदाताओं की दहलीज पर दस्तक दे रहे हैं. इस बार के चुनाव में खास बात यह भी है कि 5005 ग्राम पंचायत सदस्य और 22 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं. शेष अन्य बचे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 15 अप्रैल को क्षेत्र के 16 लाख 83 हजार मतदाता करेंगे.
छुट्टा मवेशी प्रदेश सरकार के लिए चुनौती
बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसी आम जरूरतों के अलावा इस बार प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार के लिए गांव की सियासत में मजबूत पकड़ बनाना आसान नहीं होगा. किसानों की फसल को चरने वाले छुट्टा जानवर इस बार विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा हैं. इसे भुनाने के लिए सत्तारूढ़ दल से समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उज्ज्वला योजना, जनधन योजना और ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से बेहतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से सत्तारूढ़ दल को संजीवनी मिलती दिखाई दे रही है. बाकी तो जनता के मन में क्या है यह चुनावी नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.