अयोध्या: कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासवान की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसी पूरे प्रदेश में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर धरना-प्रदर्शन करेगी. यह पूरा विरोध-प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ होगा. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञापन भी सौंपेंगे. यह जानकारी कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने दी. यूपी में प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया मंगलवार को अयोध्या पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए 26 नवंबर के विरोध-प्रदर्शन के संबंध में निर्देश दिए,
झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप
तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं और दलितों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. महिलाओं और दलितों के उत्थान के लिए कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया था. अत्याचार या उत्पीड़न की बात सामने आने पर दबाव बनाकर कार्रवाई भी कराई गई थी. इसी धरने-प्रदर्शन के चलते आलोक पासवान को गिरफ्तार किया गया है. तनुज पुनिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को डर था कि चुनाव आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस जिस तरह से धरना प्रदर्शन कर रही है. उसका वोट बैंक खिसक जाएगा. इसके चलते भाजपा सरकार ने आलोक प्रसाद पासवान को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था.
अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हैं आलोक
आपको बता दें कि कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासवान को 14 अक्टूबर को जेल भेज दिया गया था. इसके विरोध में कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया था और अब 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन कांग्रेसी फिर पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करने जा रही है.