ETV Bharat / state

हादसे में मृत होमगार्डों के आश्रितों को मिलेगी नौकरीः डीजी होमगार्ड विजय कुमार - अयोध्या की खबर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सड़क दुर्घटना में दो होमगार्डों की मौत हो गई थी. डीजी होमगार्ड विजय कुमार शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने दोनों होमगार्डों के परिजनों को सांत्वना दी. विजय कुमार ने कहा कि दोनों मृतक होमगार्डों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी.

डीजी होमगार्ड विजय कुमार
डीजी होमगार्ड विजय कुमार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:34 AM IST

अयोध्याः जनपद में कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में दो होमगार्डों की मौत हो गई थी. हादसे की सूचना मिलते ही डीजी होमगार्ड विजय कुमार शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों होमगार्डों के परिजनों को सांत्वना दी. डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने कहा कि दोनों मृतक होमगार्डों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी.

परिवार की करेंगे मदद
डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने कहा कि दोनों होमगार्डों का जो भी एक्सीडेंटल बीमा क्लेम होगा, वह मिलेगा. वहीं विभागीय क्षमता के अनुसार उनके परिवार की मदद भी की जाएगी. गौरतलब है कि होमगार्ड अजय चौहान व अशोक तिवारी एक ही गांव के रहने वाले थे और साथ ही ड्यूटी करते थे. दोनों साथ ही आते जाते थे. दोनों विकास भवन में रात ड्यूटी समाप्त करने के बाद शनिवार सुबह 7:00 बजे एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में पिकअप की टक्कर में दोनों की मौत हो गई.

भर्ती में तैयारी के लिए सहयोग
विजय कुमार ने विभागीय अधिकारियों से मृतक आश्रितों की भर्ती में तैयारी के लिए सहयोग करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने घटना को लेकर बार - बार दुख जताया.

अयोध्याः जनपद में कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में दो होमगार्डों की मौत हो गई थी. हादसे की सूचना मिलते ही डीजी होमगार्ड विजय कुमार शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों होमगार्डों के परिजनों को सांत्वना दी. डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने कहा कि दोनों मृतक होमगार्डों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी.

परिवार की करेंगे मदद
डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने कहा कि दोनों होमगार्डों का जो भी एक्सीडेंटल बीमा क्लेम होगा, वह मिलेगा. वहीं विभागीय क्षमता के अनुसार उनके परिवार की मदद भी की जाएगी. गौरतलब है कि होमगार्ड अजय चौहान व अशोक तिवारी एक ही गांव के रहने वाले थे और साथ ही ड्यूटी करते थे. दोनों साथ ही आते जाते थे. दोनों विकास भवन में रात ड्यूटी समाप्त करने के बाद शनिवार सुबह 7:00 बजे एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में पिकअप की टक्कर में दोनों की मौत हो गई.

भर्ती में तैयारी के लिए सहयोग
विजय कुमार ने विभागीय अधिकारियों से मृतक आश्रितों की भर्ती में तैयारी के लिए सहयोग करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने घटना को लेकर बार - बार दुख जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.