अयोध्या: भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में गुरुवार को एक टीवी सीरियल राम सिया के लव कुश की शूटिंग हुई. जिसमें मुंबई से आए कलाकारों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान शरयू के गुप्तार घाट में शुरू हुई शूटिंग के दौरान कई लोग मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान लव कुश का रोल निभाने वाले कलाकार बच्चों ने कहा कि जब हमें इस करेक्टर की कहानी सुनाई गई तो उस वक्त हम रो पड़े थे. दो भाइयों का इतना प्यार सुनकर ही मन भर आया था. इसलिए यह रोल करने के लिए राजी हुए.
अयोध्या में हुई राम सिया के लव कुश की शूटिंग
- कलर्स पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल राम सिया के लव कुश की गुप्तारघाट पर शूटिंग हुई.
- राम सिया के लव कुश नामक यह शो अपने पिता की पहचान जानने के लिए लव कुश की खोज का पता लगायेगा.
- स्वास्तिक प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस शो का प्रीमियर 5 अगस्त को होगा.
- शो हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे कलर्स पर प्रसारित होगा.
- शो में लव के रुप में हर्षित काबरा, कुश के रुप कृष चौहान, हनुमान के रुप में जुबेर अली और लक्षमण के रुप में नावि भंगू के अलावा अन्य कलाकार हैं.
- राम सिया के लव कुश में लव कुश के दृष्टिकोण से सुनाई गयी रामायण का प्रदर्शन करेंगे. वे अपने माता-पिता को एक साथ लाने का प्रयास करेंगे.