अयोध्या: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने अयोध्या में विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर पत्रकारों से बातचीत भी की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या को आज तक सपा-बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ मुद्दा बनाकर लोगों को लड़ाने का काम किया था.
कांग्रेस ने किया धर्म के आधार पर बंटवारा
नीलकंठ तिवारी ने नागरिक संशोधन कानून पर कहा कि देश का बंटवारा कांग्रेस ने धर्म के आधार पर किया था. दोनों देशों का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ. दोनों देशों के उच्च पदों पर बैठे लोगों से महात्मा गांधी ने कहा था कि दोनों देशों में अल्पसंख्यकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.
पाकिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों का भारत में स्वागत
नीलकंठ तिवारी ने कहा कि बापू ने यह भी कहा था कि हिंदू और सिख जो पाकिस्तान में है, उनको धार्मिक आधार पर यदि प्रताड़ित किया गया तो उनका भारत में स्वागत होगा. कांग्रेस सपा बसपा और कम्युनिस्ट के मन में भारत के विकास का भाव नहीं है. स्वतंत्रता के बाद से ही विभिन्न समस्याएं देश की लंबित रखीं.
इसे भी पढ़ें:-जेएनयू विवाद पर बोले अखिलेश: पॉलिटिकल एजेंडे के तहत बनाया जा रहा है माहौल