ETV Bharat / state

अयोध्याः दबंगों की करतूत से परेशान शिक्षिका ने आईजी से लगाई गुहार, मिली निराशा

अयोध्या में आईजी रेंज कार्यालय पहुंची एक शिक्षिका ने मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता अमेठी जनपद की निवासी है. शिक्षिका का आरोप है कि स्थानीय पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाए आरोपियों का सहयोग कर रही है.

पीड़ित शिक्षिका
पीड़ित शिक्षिका
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 12:56 PM IST

अयोध्या: सोमवार को अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका आईजी रेंज कार्यालय पहुंची, जहां उसने स्थानीय लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि घर से पानी निकलने की नाली के विवाद का बहाना लेकर लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. पहले उन्होंने मां पर हमला किया. बचाव में जब शिक्षिका बाहर निकली तो उसके साथ लोगों ने अश्लील हरकत और मारपीट की.

पीड़ित शिक्षिका

महिला पर उल्टा दर्ज कराया गया FIR
मामले में जब पीड़ता ने आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराने का प्रयास किया तो पुलिस की ओर से समझौते का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद जब वह थाने पहुंची तो उसका FIR दर्ज किया गया. आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद दबंग आरोपी जबरन शिक्षिका को उठा ले गए और एक कमरे में बंद करके रखा. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और केरोसीन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया. शिक्षिका किसी तरह मौका पाकर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली. अब अपने रसूख के चलते आरोपियों ने उल्टे महिला के ऊपर ही कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है.

घर से बाहर रह रहा परिवार
पीड़िता का कहना है कि उसकी ओर से एफआईआर दर्ज कराने के बाद से लगातार आरोपी उसे धमका रहे हैं. स्थानीय पुलिस को अवगत कराने के बाद भी उसकी मदद नहीं की जा रही है. परिवार डर के साए में जी रहा है. घर से बाहर रहना पड़ रहा है. दबंग के भय से पीड़ित शिक्षिका ड्यूटी नहीं जा पा रही है.

आईजी रेंज से भी नहीं मिल रहा न्याय
आईजी रेंज कार्यालय पहुंची पीड़िता ने मामले में आईजी रेंज से कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है. महिला का कहना है कि आईजी ऑफिस से पहले उसे कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब एसएसपी और क्षेत्राधिकारी से मिलने की बात कही जा रही है. मामले में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से परेशान हो चुकी है.

अयोध्या: सोमवार को अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका आईजी रेंज कार्यालय पहुंची, जहां उसने स्थानीय लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि घर से पानी निकलने की नाली के विवाद का बहाना लेकर लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. पहले उन्होंने मां पर हमला किया. बचाव में जब शिक्षिका बाहर निकली तो उसके साथ लोगों ने अश्लील हरकत और मारपीट की.

पीड़ित शिक्षिका

महिला पर उल्टा दर्ज कराया गया FIR
मामले में जब पीड़ता ने आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराने का प्रयास किया तो पुलिस की ओर से समझौते का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद जब वह थाने पहुंची तो उसका FIR दर्ज किया गया. आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद दबंग आरोपी जबरन शिक्षिका को उठा ले गए और एक कमरे में बंद करके रखा. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और केरोसीन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया. शिक्षिका किसी तरह मौका पाकर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली. अब अपने रसूख के चलते आरोपियों ने उल्टे महिला के ऊपर ही कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है.

घर से बाहर रह रहा परिवार
पीड़िता का कहना है कि उसकी ओर से एफआईआर दर्ज कराने के बाद से लगातार आरोपी उसे धमका रहे हैं. स्थानीय पुलिस को अवगत कराने के बाद भी उसकी मदद नहीं की जा रही है. परिवार डर के साए में जी रहा है. घर से बाहर रहना पड़ रहा है. दबंग के भय से पीड़ित शिक्षिका ड्यूटी नहीं जा पा रही है.

आईजी रेंज से भी नहीं मिल रहा न्याय
आईजी रेंज कार्यालय पहुंची पीड़िता ने मामले में आईजी रेंज से कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है. महिला का कहना है कि आईजी ऑफिस से पहले उसे कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब एसएसपी और क्षेत्राधिकारी से मिलने की बात कही जा रही है. मामले में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से परेशान हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.