अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने श्रीरामलला विराजमान को पूरी जमीन दे दी है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने के लिए कहा है.
ईटीवी भारत ने रामलला विराजमान के मुख्य पैरोकार और समिति अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पाण्डेय से विशेष बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में हम हर तरह से सहयोग करेगें. साथ ही मंदिर पर चढ़ने वाले चढ़ावे का हक हमारा नहीं होगा.
पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला खुशी की बात : पीएम मोदी
हम बता दें कि लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने शनिवार को फैसला सुनाया था जिसमें निर्मोही अखाड़े की अपील को खारिज कर दिया था. जबकि शिया वक्फ बोर्ड की याचिका को भी खारिज करते हुए श्रीरामलला विराजमान के पक्ष में फैसला सुनाया.