अयोध्या: रायबरेली हाईवे की चौड़ीकरण योजना में अतिक्रमण हटाने को लेकर तोड़फोड़ के दायरे में आ रहे मुख्य बाजार के व्यापारी और कार्यदाई संस्था पीएनसी और पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गये. अतिक्रमण हटाने के दौरान कुमारगंज के व्यापारी और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. इसके बाद फिर कार्यदायी संस्था ने दोबारा जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया. बताते चलें कि कुमारगंज बाजार में ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए 65 फीट जमीन का अधिग्रहण किया गया है.
ये भी पढ़ें- यूपी की राजनीति: दूसरे राज्यों में 'हीरो', वह दल यहां साबित हो रहे 'जीरो'
हिरासत में लिए गए दोनों व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की. इसके विरोध में बाजार के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर कर दीं. प्रशासन के काफी मान मनौव्वल के बाद फिर से दुकानें खोली गईं. सीओ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कई बार कहने के बावजूद भी लोग अपनी दुकानों को नहीं तोड़ रहे थे. इसके बाद पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में कार्यदायी संस्था ने अतिक्रमण को हटवाया.
ये भी पढ़ें- प्यार का दुश्मन बना पिता, बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर यमुना में फेंका