अयोध्या: नया घाट से सहादतगंज और हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक प्रस्तावित फोरलेन के विरोध में अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने राम की पैड़ी स्थित गांधी घाट पर एक दिवसीय उपवास किया. उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में अयोध्या में नयाघाट से सहादतगंज और हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक प्रस्तावित फोरलेन के संबंध में समय-समय पर ट्रस्ट के माध्यम से व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर शासन और प्रशासन के सामने अपनी मांग और ज्ञापन प्रस्तुत किया है.
नंदकुमार गुप्ता ने कहा कि "शासन और प्रशासन ने हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया. उपरोक्त संदर्भ में आए दिन दैनिक समाचार पत्रों मोबाइल व्हाट्सएप और अन्य संसाधनों के माध्यम से जो सूचना प्रसारित या जारी होती रहती है. इससे हम व्यापारी गण आए दिन मानसिक रूप से परेशान और आहत होते रहते हैं." उपवास में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, अध्यक्ष पवन नन्द कुमार गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता महामंत्री और महामंत्री विजय साहू मौजूद रहे.