ETV Bharat / state

अयोध्या: भूमिपूजन की तैयारियों को लेकर यूपी के बड़े अधिकारियों की बैठक आज

अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के बड़े अधिकारियों की आज समीक्षा बैठक होगी. दरअसल 5 अगस्त को भूमिपूजन के साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होना है. पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

भूमिपूजन की तैयारियां.
भूमिपूजन की तैयारियां.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 10:27 AM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के बड़े अफसरों का भूमिपूजन की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को अयोध्या पहुंचने का सिलिसिला शुरू हो गया है. कई अधिकारी पहुंच चुके हैं और अभी कई बड़े अधिकारी और यहां आएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ दो अगस्त को एक बार फिर अयोध्या जाएंगे और 5 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. सुबह 11 बजे प्रमुख सचिव (गृह) की वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक है. बैठक में 5 अगस्त के प्रोग्राम में पीएम मोदी की सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की जाएगी. दोपहर बाद राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी अयोध्या आएंगे. जिला प्रशासन और प्रदेश के बड़े अफसरों के बीच भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा होगी.

भूमिपूजन के कार्यक्रम के लिए पीएमओ से 200 खास मेहमानों की सूची दी गयी है. ऐसी कहा जा रहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते यहां मेहमानों को 50-50 के समूह में प्रोग्राम स्थल पर लाया जाएगा. चार अलग-अलग खंड बनाए जाएंगे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. इसमें पुलिसकर्मी और राम जन्मभूमि के कर्मचारी-पुजारी भई शामिल थे. जांच में मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास कोरोना निगेटिव मिले, जबकि उनके शिष्य पुजारी प्रदीप दास और 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पुजारी प्रदीप दास और 14 पुलिसकर्मियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को क्वारंटाइनन कर दिया गया है.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के बड़े अफसरों का भूमिपूजन की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को अयोध्या पहुंचने का सिलिसिला शुरू हो गया है. कई अधिकारी पहुंच चुके हैं और अभी कई बड़े अधिकारी और यहां आएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ दो अगस्त को एक बार फिर अयोध्या जाएंगे और 5 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. सुबह 11 बजे प्रमुख सचिव (गृह) की वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक है. बैठक में 5 अगस्त के प्रोग्राम में पीएम मोदी की सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की जाएगी. दोपहर बाद राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी अयोध्या आएंगे. जिला प्रशासन और प्रदेश के बड़े अफसरों के बीच भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा होगी.

भूमिपूजन के कार्यक्रम के लिए पीएमओ से 200 खास मेहमानों की सूची दी गयी है. ऐसी कहा जा रहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते यहां मेहमानों को 50-50 के समूह में प्रोग्राम स्थल पर लाया जाएगा. चार अलग-अलग खंड बनाए जाएंगे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. इसमें पुलिसकर्मी और राम जन्मभूमि के कर्मचारी-पुजारी भई शामिल थे. जांच में मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास कोरोना निगेटिव मिले, जबकि उनके शिष्य पुजारी प्रदीप दास और 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पुजारी प्रदीप दास और 14 पुलिसकर्मियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को क्वारंटाइनन कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.