अयोध्या: रामनगरी में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन की जिले के सभी क्षेत्रों में कड़ी नजर है. अयोध्या में कोरोने के जीरो केस को देखते हुए कुछ सेवाओं में छूट दी गई है. इसकी के तहत अब टोल प्लाजा को खोल दिया गया है. वहीं आमजन के लिए पहले जैसी स्थिति हो गई है.
टोल प्लाजा खोलने के बाद लोगों के लिए हुई सामान्य स्थिति
कोरोनो संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. 20 अप्रैल को लॉकडाउन में ढील देने की बात को लेकर प्रशासन सख्त है. सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से स्पष्ट किया गया है कि लॉकडाउन को लेकर कोई विशेष परिवर्तन नहीं है केवल प्रशासन की अनुमति के आधार पर ही आवश्यक सेवाएं संचालित हैं. वहीं आमजन के लिए पहले जैसी स्थति हो गई है.
जिला प्रशासन ने की ई पास की व्यवस्था
अयोध्या के पड़ोसी जिलों बस्ती, सुल्तानपुर और गोण्डा में कोरोना के मामले सामने आने के प्रशासन पूरी तरह सख्त है. जिले की सीमा सील है. बिना अनुमति जिले में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने इसके लिए ई पास की व्यवस्था की है. कोरोना संक्रमण को लेकर अयोध्या जिला ग्रीन जोन में है, जिसके चलते आवश्यक सेवाओं में कुछ ढील दी गई है. वहीं आमजन के लिए पहले जैसी ही स्थिति है.
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमति के आधार पर दवा और परचून की दुकानें खुली रहेंगी. फ्लोर मिल, राइस मिल और ऑयल मिल जैसी कुछ इंडस्ट्रीज को छूट दी गई है. इसके साथ ही टोल प्लाजा को भी खोल दिया गया है. वहीं आमजन के लिए लॉकडाउन के नियम पूर्ववत हैं. लोगों से घरों से न निकले और सोशस डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की जा रही है. केवल अपरिहार्य कारणों के लिए लोगों बाहर निकलने की अनुमति है.
सत्य प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट, अयोध्या