ETV Bharat / state

CM योगी का अयोध्या-गोंडा दौरा आज, संतों ने कहा- मंदिर के भूमि पूजन में पीएम को बुलाने का करेंगे आग्रह

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या और गोंडा के दौरे पर रहेंगे. अयोध्या के संतों का कहना है कि सीएम के आगमन से मंदिर निर्माण को लेकर आ रही अड़चनें दूर होंगी. शीघ्र ही राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही सीएम योगी से वह प्रधानमंत्री को बुलाने के लिए आग्रह करेंगे. वहीं गोण्डा में सीएम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:43 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 10:43 AM IST

अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या और गोण्डा के दौरे पर रहेंगे. गोंडा में सीएम योगी जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. ऐसे में सीएम के निरीक्षण से पहले प्रशासन अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने मे जुटा हुआ है. जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ बाढ़ की रोकथाम व कानून व्यवस्था की जानकारी लेंगे सीएम. अधिकारियों के बाद सीएम योगी जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे सीएम. जिसके बाद सीएम योगी अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे.

संतों ने किया सीएम योगी के अयोध्या दौरे का स्वागत

उधर, सीएम योगी के अयोध्या दौरे का संतों ने स्वागत किया है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सीएम योगी का धर्म और आस्था से गहरा नाता है. वह अयोध्या आएंगे तो राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण अवश्य करेंगे.

सीएम योगी के अयोध्या दौरे का संतों ने किया स्वागत.

ऐसे में राम मंदिर निर्माण को लेकर आ रही अड़चनें दूर होंगी और शीघ्र ही राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा. वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि सीएम का अयोध्या से लगाव रहा है, जिसके चलते उनका निरंतर अयोध्या दौरा होता रहा है. सीएम योगी के यहां आने से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.

दोपहर 12ः45 पर अयोध्या पहुंचे सीएम
सीएम योगी 28 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं. दोपहर 12:45 पर वह अयोध्या के एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वह श्री राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे. यहां रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही वह हनुमानगढ़ी में भी दर्शन करेंगे. सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की दिशा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कराये गए कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अयोध्या के संतों में उत्साह है. उन्होंने अपेक्षा की कि मुख्यमंत्री के अयोध्या आने से राम नगरी के प्रस्तावित विकास कार्यों को गति मिलेगी.

शिला पूजन की तिथि भी निश्चित हो जाएगी
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या आ रहे हैं, लेकिन उनके आने का कारण स्पष्ट नहीं है. आचार्य ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि वह रामलला का दर्शन और राम जन्मभूमि परिसर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. उन्होंने बताया कि दर्शन के बाद वे ट्रस्टियों से बातचीत भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे का कारण यह भी है कि मंदिर निर्माण के कार्यों में रुकावट न आए. उन्होंने कहा कि सीएम के आने के बाद मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन की तिथि भी निश्चित हो जाएगी. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सीएम के आने के बाद अयोध्या में प्रस्तावित विकास के अन्य प्रोजेक्ट को भी गति मिलेगी.

भूमि पूजन पर प्रधानमंत्री को बुलाने का आग्रह
वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि राम मंदिर की भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को बुलाने के लिए अयोध्या के संत सीएम से आग्रह करेंगे. राजू दास ने कहा कि अगर रामलला के मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होते हैं तो माहौल कुछ अलग होगा. पीएम को इस कार्यक्रम में इसलिए भी शामिल होना चाहिए कि विपक्षी लगातार प्रधानमंत्री के अयोध्या न आने को लेकर चर्चा करते रहते हैं. महंत राजू दास ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण से पहले अयोध्या का विकास हो इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री अयोध्या का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि सरकार अयोध्या का चौमुखी विकास करेगी.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को चमकाने का काम तेजी से शुरू

अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या और गोण्डा के दौरे पर रहेंगे. गोंडा में सीएम योगी जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. ऐसे में सीएम के निरीक्षण से पहले प्रशासन अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने मे जुटा हुआ है. जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ बाढ़ की रोकथाम व कानून व्यवस्था की जानकारी लेंगे सीएम. अधिकारियों के बाद सीएम योगी जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे सीएम. जिसके बाद सीएम योगी अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे.

संतों ने किया सीएम योगी के अयोध्या दौरे का स्वागत

उधर, सीएम योगी के अयोध्या दौरे का संतों ने स्वागत किया है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सीएम योगी का धर्म और आस्था से गहरा नाता है. वह अयोध्या आएंगे तो राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण अवश्य करेंगे.

सीएम योगी के अयोध्या दौरे का संतों ने किया स्वागत.

ऐसे में राम मंदिर निर्माण को लेकर आ रही अड़चनें दूर होंगी और शीघ्र ही राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा. वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि सीएम का अयोध्या से लगाव रहा है, जिसके चलते उनका निरंतर अयोध्या दौरा होता रहा है. सीएम योगी के यहां आने से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.

दोपहर 12ः45 पर अयोध्या पहुंचे सीएम
सीएम योगी 28 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं. दोपहर 12:45 पर वह अयोध्या के एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वह श्री राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे. यहां रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही वह हनुमानगढ़ी में भी दर्शन करेंगे. सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की दिशा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कराये गए कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अयोध्या के संतों में उत्साह है. उन्होंने अपेक्षा की कि मुख्यमंत्री के अयोध्या आने से राम नगरी के प्रस्तावित विकास कार्यों को गति मिलेगी.

शिला पूजन की तिथि भी निश्चित हो जाएगी
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या आ रहे हैं, लेकिन उनके आने का कारण स्पष्ट नहीं है. आचार्य ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि वह रामलला का दर्शन और राम जन्मभूमि परिसर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. उन्होंने बताया कि दर्शन के बाद वे ट्रस्टियों से बातचीत भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे का कारण यह भी है कि मंदिर निर्माण के कार्यों में रुकावट न आए. उन्होंने कहा कि सीएम के आने के बाद मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन की तिथि भी निश्चित हो जाएगी. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सीएम के आने के बाद अयोध्या में प्रस्तावित विकास के अन्य प्रोजेक्ट को भी गति मिलेगी.

भूमि पूजन पर प्रधानमंत्री को बुलाने का आग्रह
वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि राम मंदिर की भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को बुलाने के लिए अयोध्या के संत सीएम से आग्रह करेंगे. राजू दास ने कहा कि अगर रामलला के मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होते हैं तो माहौल कुछ अलग होगा. पीएम को इस कार्यक्रम में इसलिए भी शामिल होना चाहिए कि विपक्षी लगातार प्रधानमंत्री के अयोध्या न आने को लेकर चर्चा करते रहते हैं. महंत राजू दास ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण से पहले अयोध्या का विकास हो इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री अयोध्या का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि सरकार अयोध्या का चौमुखी विकास करेगी.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को चमकाने का काम तेजी से शुरू

Last Updated : Jun 28, 2020, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.