अयोध्या: रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने 3 अप्रैल से दर्शन के समय में वृद्धि की थी. राम मंदिर भूमि पूजन के बाद भी रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या में कोई विशेष वृद्धि नहीं दर्ज की गई. पिछले 4 महीने में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को देखते हुए अब प्रशासन ने अपने आदेश को पुनः संशोधित कर दिया है.
अपर जिला मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था द्वारा जारी संशोधित आदेश पत्र. जिला प्रशासन ने पहली पाली में रामलला के दर्शन के समय में एक घंटा की अवधि कम की है. दरअसल, रामलला के दर्शन की अवधि में 3 अप्रैल से वृद्धि की गई थी. श्रद्धालु सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक और अपराह्न 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भगवान राम के दर्शन कर सकते थे. अपर जिला मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था अयोध्या द्वारा जारी ताजा आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय वैश्विक महामारी कोरोना के तहत सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन घोषित करने के बाद लिया गया था. उम्मीद की जा रही थी कि 2 दिन बंदी होने के चलते शेष 5 दिनों में रामलला के दर्शन की अवधि में बढ़ोतरी की जाएगी तो दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन विगत दिनों में रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या में कोई विशेष वृद्धि दर्ज नहीं की गई. उम्मीद थी कि राम मंदिर भूमिपूजन के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके चलते प्रथम पाली में रामलला के दर्शन की अवधि में संशोधन किया गया है. अपर जिला मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था द्वारा जारी संशोधित आदेश 17 अगस्त से लागू होगा और अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा. संशोधित आदेश के अनुसार अब प्रथम पाली में श्रद्धालु 7:00 बजे से 11:00 बजे तक रामलला के दर्शन कर पाएंगे. वहीं द्वितीय पाली का समय पूर्ववत रखा गया है. दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक श्रद्धालु दूसरी पाली में रामलला का दर्शन करेंगे.