अयोध्या: रुदौली थाना क्षेत्र में एक बच्ची की मौत के बाद उसकी मां ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. उसके साथ आए दिन मारपीट की जा रही थी. गंभीर चोट आने से महिला की तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला रुदौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मीनापुर फगौली का है. यहां शनिवार को तीन वर्षीय बच्ची किंजल पुत्री शिव बचन वर्मा की मौत हो गई. मामले में बच्ची की मां ज्योति वर्मा ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. ज्योति का कहना है कि ससुराल के सभी लोग उसके और बच्ची किंजल के साथ मारपीट करते थे. प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके चली गई थी. उसने सोचा शायद ससुराल पक्ष के लोग अब उसके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे. इसलिए वह दो महीने पहले मायके से ससुराल आ गई, लेकिन पहुंचते ही उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा. ज्योति का आरोप है कि शनिवार यानि 22 अगस्त को फिर से उसके साथ ससुरालियों ने मारपीट की. इतना ही नहीं उसकी तीन वर्षीय बेटी को भी बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई.
ज्योति के भाई शिव प्रकाश का वर्मा का कहना है कि बहन के ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जा रही थी, जिसके चलते उसकी बहन को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था. क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मृतका की मां ने बच्ची के बाबा, दादी और चाचा पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा. फिलहाल पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.