अयोध्या: शहर की अलग-अलग मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर लगाने व वस्तुएं फेंके जाने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस ने देवकाली बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी आरोपियों पर अयोध्या रेंज के आईजी केपी सिंह ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इस मामले में 11 आरोपी थे. सीसीटीवी फुटेज के सहारे कोतवाली नगर पुलिस पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में अब तक कुल दस आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक आरोपी फरार है.
गौरतलब है कि बीती 26 अप्रैल की रात आरोपियों ने मुस्लिम टोपी लगाकर मस्जिदों के पास आपत्तिजनक पोस्टर व आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की थी. पुलिस को जांच में पता चला था कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस पर मुसलमानों के पथराव से आरोपी नाराज थे और वह ईद के त्यौहार में खलल डालने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस और व मुस्लिम धर्मगुरुओं की तत्परता ने शहर का माहौल खराब होने नहीं दिया.
इस मामले में पुलिस ने कुल 11 आरोपियों में सात को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. चार आरोपी फरार चल रहे थे. बुधवार को पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अभी भी एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप