ETV Bharat / state

अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी

अयोध्या के जिला जज के न्यायालय में कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पत्र मिला है. पत्र को रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है.

ईटीवी भारत
अयोध्या कचहरी
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 8:41 PM IST

अयोध्या: जिले की कचहरी में उस समय हड़कंप मच गया. जब जिला जज के न्यायालय में एक रजिस्टर्ड डाक ने सनसनी फैला दी. इस डाक के जरिए चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति ने कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी लिखी है. यह चिट्ठी जनपद के ही ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से आई है. चिट्ठी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि शुरुआती पूछताछ में गांव का व्यक्ति निर्दोष पाया गया है और चिट्ठी भेजने वाले ने गांव के व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग कर चिट्ठी भेजी है.

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति के ऊपर धमकी भरा पत्र भेजने का आरोप लगाया गया है. रजिस्टर्ड डाक द्वारा जिला जज के न्यायालय में भेजे गए इस पत्र में कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी लिखी गई है. यह चिट्ठी किसने लिखी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में जिस आदमी के नाम से यह चिट्ठी भेजी गई है. वह निर्दोष पाया गया है. चिट्ठी भेजने वाला कोई अन्य व्यक्ति है, जिसने गलत नाम से चिट्ठी भेजी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेश पाण्डेय

यह भी पढ़ें- ताजनगरी का वरिष्ठ लिपिक 11 हजार का रिश्वत लेते गिरफ्तार, एनओसी के लिए मांगी थी रकम

फैजाबाद कचहरी में हो चुका है सीरियल ब्लास्ट

बता दें कि 23 नवम्बर साल 2007 में अयोध्या में कचहरी सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी. जिसमें आधा दर्जन लोग मारे गए थे. इस चिट्ठी के आने के बाद पुलिस गंभीरता से पूरे मामले को देख रही है. एहतियात के तौर पर कचहरी में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: जिले की कचहरी में उस समय हड़कंप मच गया. जब जिला जज के न्यायालय में एक रजिस्टर्ड डाक ने सनसनी फैला दी. इस डाक के जरिए चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति ने कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी लिखी है. यह चिट्ठी जनपद के ही ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से आई है. चिट्ठी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि शुरुआती पूछताछ में गांव का व्यक्ति निर्दोष पाया गया है और चिट्ठी भेजने वाले ने गांव के व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग कर चिट्ठी भेजी है.

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति के ऊपर धमकी भरा पत्र भेजने का आरोप लगाया गया है. रजिस्टर्ड डाक द्वारा जिला जज के न्यायालय में भेजे गए इस पत्र में कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी लिखी गई है. यह चिट्ठी किसने लिखी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में जिस आदमी के नाम से यह चिट्ठी भेजी गई है. वह निर्दोष पाया गया है. चिट्ठी भेजने वाला कोई अन्य व्यक्ति है, जिसने गलत नाम से चिट्ठी भेजी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेश पाण्डेय

यह भी पढ़ें- ताजनगरी का वरिष्ठ लिपिक 11 हजार का रिश्वत लेते गिरफ्तार, एनओसी के लिए मांगी थी रकम

फैजाबाद कचहरी में हो चुका है सीरियल ब्लास्ट

बता दें कि 23 नवम्बर साल 2007 में अयोध्या में कचहरी सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी. जिसमें आधा दर्जन लोग मारे गए थे. इस चिट्ठी के आने के बाद पुलिस गंभीरता से पूरे मामले को देख रही है. एहतियात के तौर पर कचहरी में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 12, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.