अयोध्या. जिले में पिछले 24 घंटे में तीसरी बार बच्चा चोरी के मामले को लेकर पुलिस परेशान है. पुलिस ने इन मामलों को अफवाह बताते हुए लोगों से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर उन्हें कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों करता हुआ मिले, तो कानून में हाथ लेने की जगह तत्काल 112 नंबर पर सूचना दें.
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने मीडिया के माध्यम से बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों को भी सतर्क किया है. पुलिस ने इस तरह की घटना में शामिल पाए जाने पर वालों पर कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि बीते 24 घंटे में शहर के फतेहगंज इलाके से लेकर जिला अस्पताल परिसर तक बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर जमकर हंगामा हुआ. फतेहगंज में तो बच्चा चोरी करने के शक में एक युवक की भीड़ ने इतनी पिटाई कर दी. वह लहूलुहान हो गया था.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में बच्चा चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार
वहीं, जिला अस्पताल में एक युवक के बच्चे को गोद में खिलाने के लिए मांगने पर आस-पास के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और युवक पर बच्चा चुराने का आरोप लगा दिया. कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की. हालांकि, बुधवार की शाम एक बच्चे को लेकर भाग रहे युवक को पुलिस पकड़कर जेल भेज दिया था. वहीं अन्य दो मामलों में पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंः रायबरेली में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को धुना