ETV Bharat / state

अयोध्या: चोर ने वापस की बेशकीमती मूर्ति, बोला- सोने नहीं देते भगवान

माधुरी कुंज मंदिर से भगवान राम की अष्टधातु मूर्ति चोरी हो गई लेकिन पुलिस के ढूंढने से पहले ही चोर ने खुद मंदिर आकर महंत को मूर्ति वापस कर दी. चोर ने मूर्ति वापस करने की वजह बताई कि भगवान उसे सोने नहीं देते. मूर्ति चुराने के बाद से ही बीमार पड़ने लगा और बुरे सपने आते हैं.

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 11:16 PM IST

मूर्ति चोर ने वापस की बेशकीमती मूर्ति

अयोध्या: माधुरी कुंज मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु वाली भगवान राम की मूर्ति कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी. लेकिन खास बात तो ये है कि इस मूर्ती को ढूंढने के जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि चोर ने अपने हाथों से मूर्ति मंदिर के पुजारी को सौंप दी.

मूर्ति चोर ने वापस की बेशकीमती मूर्ति

क्यों सौंपी चोर ने पुराजी को बेशकीमती मूर्ति

महंत ने जब चोर से मूर्ती वापस करने की वजह पूछी तो उसने कहा कि जिस दिन से उसने भगवान की मूर्ति चुराई है उस दिन से उसको शारीरिक कष्ट हो रहे हैं और बुरे सपने आ रहे हैं जिनकी वजह से वो सो नहीं पा रहा है.

महंत ने पुलिस को सूचित किया

चोर के गुजारिश करने के बाद भी महंत ने कानूनी कार्रवाई के चलते पुलिस को मूर्ति वापस होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मूर्ति समेत चोर को हिरासत में ले लिया. हालांकि महंत के मुताबिक चोर के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जा रहा है.

अयोध्या: माधुरी कुंज मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु वाली भगवान राम की मूर्ति कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी. लेकिन खास बात तो ये है कि इस मूर्ती को ढूंढने के जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि चोर ने अपने हाथों से मूर्ति मंदिर के पुजारी को सौंप दी.

मूर्ति चोर ने वापस की बेशकीमती मूर्ति

क्यों सौंपी चोर ने पुराजी को बेशकीमती मूर्ति

महंत ने जब चोर से मूर्ती वापस करने की वजह पूछी तो उसने कहा कि जिस दिन से उसने भगवान की मूर्ति चुराई है उस दिन से उसको शारीरिक कष्ट हो रहे हैं और बुरे सपने आ रहे हैं जिनकी वजह से वो सो नहीं पा रहा है.

महंत ने पुलिस को सूचित किया

चोर के गुजारिश करने के बाद भी महंत ने कानूनी कार्रवाई के चलते पुलिस को मूर्ति वापस होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मूर्ति समेत चोर को हिरासत में ले लिया. हालांकि महंत के मुताबिक चोर के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जा रहा है.

Intro:अयोध्या। कहते हैं जब तक प्रभु राम नहीं चाहते हैं तब तक तिनका भी नहीं हिलता है। वह जब चाहे वो कराते हैं। ऐसा ही एक वाक्या अयोध्या के माधुरी कुंज मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की भगवान राम की मूर्ति से जुड़ा हुआ है। यह बेशकीमती मूर्ति नाटकीय ढंग से आज पुलिस ने बरामद कर ली है। मूर्ति चुराने वाले व्यक्ति ने स्वयं ही मूर्ति लेकर मंदिर पहुंचा दिया और उसने महंत को मूर्ति सौंप दी। मंदिर महंत ने प्रशासन को सूचना दी और पुलिस ने मूर्ति समेत चोर को हिरासत में ले लिया है। चोर ने महंत को बताया कि जिस दिन से उसने भगवान की मूर्ति चुराई है उस दिन से उसको शारीरिक कष्ट है। बुरे बुरे सपने आ रहे हैं। साथ ही निंद्रा से परेशान है। क्षमा याचना करते हुए मंदिर की मूर्ति मंदिर में सौंपने की बात महंत से कही, लेकिन कानूनी दांवपेच के चलते महंत ने इसकी सूचना गोपनीय तरीके से पुलिस को भिजवाई और जोर को तब तक वहीं बिठाए रखा। पुलिस ने चोर को मूर्ति समेत हिरासत में लिया और जांच में जुट गई। मामला शुक्रवार देर शाम का है, जब महंत भोग लगाकर प्रसाद चढ़ा रहे थे लेकिन आज दोपहर तक पुलिस मामले को टाल रही थी।
Respected desk- pleases receive visual and byte from FTP.
File-1
VID-20190601-WA0035.mp4
File-2
VID-20190601-WA0039.mp4


Body:अयोध्या की प्राचीन मंदिर में से शुमार युगल माधवी कुंज मंदिर की भगवान श्री राम की 9 इंची छोटी अष्टधातु की मूर्ति 27 मई को चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर के पार कर दी थी। पुलिस जांच में जुटी थी लेकिन आज नाटकीय ढंग से चोर स्वयं ही मंदिर मूर्ति लेकर पहुंचा और उसने महंत से मूर्ति सौंपने की बात की, महंत ने मूर्ति पाकर प्रशासन को सूचना दिया। थाना राम जन्मभूमि की जन्मभूमि की पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति को चोर समेत हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दिया गया है।लेकिन मंदिर के महंत के ने स्वयं इसको भगवान की महिमा बताते हैं और कहते हैं कि भगवान की महिमा से ही मूर्ति वापस आई है। भगवान ने चोर को सद्बुद्धि दी। जिससे उसने भगवान की बेशकीमती मूर्ति मंदिर प्रशासन को सौंप दी हालांकि मूर्ति माल खाने में है। और उसके रिलीज के लिए मंदिर प्रशासन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दे दिया है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 27 मई को अयोध्या के युगल मूर्ति चोरी हुई थी मूर्ति बरामद कर ली गई है।उनका कहना है कि गोंडा के राजकुमार ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और भगवान की मूर्ति चोरी करने के बाद से ही वह परेशान रहने लगा था उसके बाद अयोध्या वापस आया उसको पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.