अयोध्या: माधुरी कुंज मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु वाली भगवान राम की मूर्ति कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी. लेकिन खास बात तो ये है कि इस मूर्ती को ढूंढने के जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि चोर ने अपने हाथों से मूर्ति मंदिर के पुजारी को सौंप दी.
क्यों सौंपी चोर ने पुराजी को बेशकीमती मूर्ति
महंत ने जब चोर से मूर्ती वापस करने की वजह पूछी तो उसने कहा कि जिस दिन से उसने भगवान की मूर्ति चुराई है उस दिन से उसको शारीरिक कष्ट हो रहे हैं और बुरे सपने आ रहे हैं जिनकी वजह से वो सो नहीं पा रहा है.
महंत ने पुलिस को सूचित किया
चोर के गुजारिश करने के बाद भी महंत ने कानूनी कार्रवाई के चलते पुलिस को मूर्ति वापस होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मूर्ति समेत चोर को हिरासत में ले लिया. हालांकि महंत के मुताबिक चोर के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जा रहा है.