ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के डर ने तोड़ी चिकन कारोबार की कमर, ढूंढे नहीं मिल रहे ग्राहक

यूपी के अयोध्या में बर्ड फ्लू के संक्रमण की खबर आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. जनपद में चिकन और अंडा खाने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है. जिससे चिकन और अंडा का कारोबार 75% तक कम हो गया है.

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:28 AM IST

चिकन और अंडा
चिकन और अंडा

अयोध्या: देश के 10 बड़े राज्यों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की खबर आने के बाद लोग इतना डर गए हैं कि उन्होंने चिकन और अंडे खाने से परहेज करना शुरू कर दिया है. जिसके कारण अब इस कारोबार से जुड़े लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. दुकानदार भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि वह ग्राहकों को कैसे समझाएं और अपनी जीविका कैसे चलाएं.

जनपद अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्ड फ्लू की आशंका से चिकन और अंडे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. चिकन और अंडे के कारोबार में लगभग 75% गिरावट आई है. नॉनवेज के शौकीन लोगों ने अब अंडे और मुर्गे से दूरी बना ली है, जिसकी वजह से अंडे और चिकन के कारोबारियों में निराशा देखी जा रही है. कानपुर और लखनऊ में तो इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है, जिसकी वजह से अयोध्या जनपद में भी दहशत का माहौल है.

जानकारी देते चिकन कारोबारी.

जनपद में अभी नहीं मिला कोई मामला
हालांकि अयोध्या जनपद में अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 3 पक्षियों के मरने के बाद उसके स्पेसिमेन को मध्यप्रदेश के भोपाल बायोलॉजिकल लैब में जांच के लिए भेजा गया है. यही वजह है कि चिकन बेचने और खाने वाले दोनों में दहशत फैली हुई है. जिसके कारण जनपद में अंडे और मुर्गे के कारोबार में भारी गिरावट आ गई है. इनका व्यापार केवल 25% ही रह गया है, जिसकी वजह से खुदरा और थोक दोनों व्यवसाय व्यापार को लेकर चिंतित हैं.

बता दें कि अन्य शहरों की तरह अयोध्या में भी मांसाहारी भोजन करने वालों की एक बड़ी तादात है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान लगे प्रतिबंध के चलते चिकन मटन की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया था. करीब 10 महीने बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार करने की छूट दी गई थी. वहीं बर्ड फ्लू के खतरे ने एक बार फिर से इनके कारोबार पर गहरी चोट पहुंचाई है.

अयोध्या: देश के 10 बड़े राज्यों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की खबर आने के बाद लोग इतना डर गए हैं कि उन्होंने चिकन और अंडे खाने से परहेज करना शुरू कर दिया है. जिसके कारण अब इस कारोबार से जुड़े लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. दुकानदार भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि वह ग्राहकों को कैसे समझाएं और अपनी जीविका कैसे चलाएं.

जनपद अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्ड फ्लू की आशंका से चिकन और अंडे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. चिकन और अंडे के कारोबार में लगभग 75% गिरावट आई है. नॉनवेज के शौकीन लोगों ने अब अंडे और मुर्गे से दूरी बना ली है, जिसकी वजह से अंडे और चिकन के कारोबारियों में निराशा देखी जा रही है. कानपुर और लखनऊ में तो इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है, जिसकी वजह से अयोध्या जनपद में भी दहशत का माहौल है.

जानकारी देते चिकन कारोबारी.

जनपद में अभी नहीं मिला कोई मामला
हालांकि अयोध्या जनपद में अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 3 पक्षियों के मरने के बाद उसके स्पेसिमेन को मध्यप्रदेश के भोपाल बायोलॉजिकल लैब में जांच के लिए भेजा गया है. यही वजह है कि चिकन बेचने और खाने वाले दोनों में दहशत फैली हुई है. जिसके कारण जनपद में अंडे और मुर्गे के कारोबार में भारी गिरावट आ गई है. इनका व्यापार केवल 25% ही रह गया है, जिसकी वजह से खुदरा और थोक दोनों व्यवसाय व्यापार को लेकर चिंतित हैं.

बता दें कि अन्य शहरों की तरह अयोध्या में भी मांसाहारी भोजन करने वालों की एक बड़ी तादात है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान लगे प्रतिबंध के चलते चिकन मटन की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया था. करीब 10 महीने बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार करने की छूट दी गई थी. वहीं बर्ड फ्लू के खतरे ने एक बार फिर से इनके कारोबार पर गहरी चोट पहुंचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.