ETV Bharat / state

श्रीराम मंदिर निर्माण में आई तेजी, पत्थरों को रखने का काम 15 नवंबर से होगा शुरू - राम मंदिर निर्माण समिति

अयोध्या में चल रही राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई. इसमें कार्यदायी कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने भी भाग लिया. बैठक में मंदिर के निर्माण को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. उम्मीद जताई गई कि 15 नवंबर से परिसर में पत्थरों को रखने का काम शुरू हो जाएगा.

अयोध्या में चल रही राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई.
अयोध्या में चल रही राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई.
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:50 PM IST

अयोध्याः धर्मनगरी के सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सदस्यों और कार्यदाई संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच चल रही तीनदिवसीय बैठक बुधवार को खत्म हो गई. इस बैठक में मंदिर निर्माण की समीक्षा की गई. साथ ही आगे की कार्य योजना पर चर्चा की गई. उम्मीद जताई गई कि 15 नवंबर से परिसर में पत्थरों को रखने का काम शुरू हो जाएगा.

अयोध्या में चल रही राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई.

बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के अलावा ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे. बुधवार को इस तीन दिवसीय बैठक का आखिरी दिन था.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया, लखनऊ से आगरा जा रहा था काफिला

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने बताया कि नींव के बाद डेढ़ मीटर की राफ्ट बनने का कार्य शुरू हो चुका है. सात लेयर भी तैयार हो चुकीं हैं. एक माह के भीतर सभी 17 लेयर तैयार हो जाएंगी. 15 नवंबर के आसपास मंदिर में पत्थरों को रखने का काम भी शुरू हो जाएगा. अनिल मिश्र ने बताया कि मिर्जापुर से ग्रेनाइट के पत्थर मंगाए गए है. साथ ही कर्नाटक से भी पत्थर मंगाए गए हैं. फरवरी तक प्लिंथ का काम पूरा हो जाएगा.

अयोध्याः धर्मनगरी के सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सदस्यों और कार्यदाई संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच चल रही तीनदिवसीय बैठक बुधवार को खत्म हो गई. इस बैठक में मंदिर निर्माण की समीक्षा की गई. साथ ही आगे की कार्य योजना पर चर्चा की गई. उम्मीद जताई गई कि 15 नवंबर से परिसर में पत्थरों को रखने का काम शुरू हो जाएगा.

अयोध्या में चल रही राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई.

बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के अलावा ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे. बुधवार को इस तीन दिवसीय बैठक का आखिरी दिन था.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया, लखनऊ से आगरा जा रहा था काफिला

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने बताया कि नींव के बाद डेढ़ मीटर की राफ्ट बनने का कार्य शुरू हो चुका है. सात लेयर भी तैयार हो चुकीं हैं. एक माह के भीतर सभी 17 लेयर तैयार हो जाएंगी. 15 नवंबर के आसपास मंदिर में पत्थरों को रखने का काम भी शुरू हो जाएगा. अनिल मिश्र ने बताया कि मिर्जापुर से ग्रेनाइट के पत्थर मंगाए गए है. साथ ही कर्नाटक से भी पत्थर मंगाए गए हैं. फरवरी तक प्लिंथ का काम पूरा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.