अयोध्या: जिले में बुधवार की रात करीब 10 बजे अयोध्या बाईपास पर बोलेरो और टेंपो में टक्कर हो गई. हादसे में टेंपो सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में तीन की हालत गंभीर
हादसे में घायल हुए लोगों में तीन की हालत गंभीर है. उन्हें जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में जिला खलीलाबाद के अतरौरा क्षेत्र के रहने वाले सुधाकर पुत्र राधेश्याम की मृत्यु हो गई है और राधेश्याम घायल हैं.
हादसे में ये लोग हो गए घायल
हादसे में घायल हुए लोगों में अरुण यादव ग्राम सोरहा थाना बृजमनगंज महाराजगंज, शिवनारायण मानस भवन बनवारीपुर अयोध्या, राजेंद्र प्रसाद संत कबीर नगर और शत्रुघ्न यादव महाराजगंज शामिल हैं.
नया घाट चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि टेंपो में सवार लोग ही घायल हुए हैं. टेंपो सवारियों को लेकर नयाघाट की ओर से आ रहा था. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.