अयोध्या: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव हर शहर हर गांव हर मोहल्ले में मनाया जा रहा है. चाहे स्कूली बच्चे हो या जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी आजादी के जश्न में हर कोई सराबोर है. वहीं, धर्म नगरी अयोध्या में आजादी की 75वीं वर्षगांठ बेहद हर्ष और उल्लास के साथ बेहद अनोखे तरीके से मनाई जा रही है. अयोध्या में मंदिरों पर तिरंगे झंडे लहरा रहे हैं और साधु संत तिरंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं. ऐसे में राम जन्मभूमि परिसर इस उत्सव से अछूता नहीं है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली राम जन्मभूमि परिसर तिरंगे से रंग गई है.
रामलला के गर्भ ग्रह लेकर मंदिर निर्माण स्थल पर हर जगह लहरा रहा है तिरंगा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जारी की गई तस्वीरों में राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के अस्थाई मंदिर से लेकर मंदिर निर्माण स्थल तक हर तरफ तिरंगा लहरा रहा है. भगवान रामलला के गर्भ ग्रह से लेकर परिक्रमा पथ पर भी जगह-जगह तिरंगा झंडा लहरा रहा है. मंदिर निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो के कर्मचारी और अधिकारियों ने भी निर्माण स्थल पर जगह-जगह तिरंगे झंडे लगाए हैं.
शनिवार को कार्यदाई संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों ने तिरंगा हाथ में लेकर फोटो सेशन भी कराया. भगवान राम लला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बेहद अनूठा अवसर है. जब उन्हें आस्था और अध्यात्म के साथ देशभक्ति का समावेश देखने को मिल रहा है. भगवान राम लला की पावन जन्मस्थली में देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है. खास बात यह है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव से लेकर तमाम पदाधिकारियों सदस्यों ने सोशल मीडिया पर अपनी डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगा दी है.
इसे भी पढे़ं- आजादी के अमृत महोत्सव से पहली बार देश का हर नागरिक दिल से जुड़ाः योगी आदित्यनाथ