अयोध्याः जनपद से संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग किशोरियों और युवतियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सप्ताह भर में जिले से 3 लड़कियां गायब हो चुकी हैं और इनका अभी तक पता नहीं चल सका है. अब महाराजगंज थाना क्षेत्र के गांव से प्रैक्टिकल की कॉपी खरीदने स्कूल बैग लेकर निकली 16 साल की लड़की अचानक लापता हो गई. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चला है.
प्रैक्टिकल की कॉपी खरीदने निकली थी किशोरी
महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की बेटी 4 मार्च की दोपहर घर से प्रैक्टिकल की कॉपी खरीदने की बात कहकर निकली. लेकिन शाम होने तक घर वापस नहीं लौटी. जिस समय किशोरी घर से निकली थी, उस समय उसके पास स्कूल बैग भी था. जब शाम तक बच्ची घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की. आस-पास और रिश्तेदारी में भी जानकारी की गई लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद थक हार कर परिजनों ने थाना महाराजगंज चोरी के लापता होने की तहरीर दी है. पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के सामने लापता बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या के बीकापुर इलाके में तीन दिनों में दो लड़कियां लापता
सप्ताह भर में लापता हुई तीन बेटियों का नहीं चला पता
बताते चलें कि जिले के ही बीकापुर थाना क्षेत्र के से भी इसी सप्ताह एक किशोरी के अपहरण का आरोप तीन युवकों पर लगा था. उस किशोरी का कोई पता नहीं चला. वहीं इस घटना के 48 घंटे के बाद ही एक और युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई उसका भी कोई पता नहीं चला है. अब एक और किशोरी के लापता होने की खबर से पुलिस का तनाव बढ़ गया है.