अयोध्या: राजभवन लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक फल साग, भाजी और पुष्प प्रदर्शनी में अयोध्या मंडल कारागार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है. मंडल कारागार में निरुद्ध कैदियों की कारागार कृषि क्षेत्र में उगाई गई सब्जियों की विशेषता के कारण अयोध्या मंडल कारागार को यह पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार मंडल कारागार के अधीक्षक बृजेश कुमार ने प्राप्त किया. बता दें कि यह प्रतियोगिता 6, 7 व 8 फरवरी को राजभवन लखनऊ में आयोजित की गई थी.
श्रम सेवा के जरिए उगाईं थीं साग भाजी
मंडल कारागार के अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि अयोध्या मंडल कारागार परिसर में निरुद्ध कैदियों कि श्रम सेवा के जरिए साग भाजी उगाई जाती है. राजभवन लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में विशेष प्रकार की सब्जियों का प्रदर्शन किया गया था. इसमें जौनपुरी मूली ने प्रथम पुरस्कार, आलू सफेदा प्रजाति और गांठ गोभी में द्वितीय पुरस्कार मिला है. इस उपलब्धि के लिए मंडल कारागार के अधीक्षक बृजेश कुमार ने कारागार में निरुद्ध बंदियों को बधाई दी है. उन्होंने बताया किस बड़ी प्रतियोगिता में यह पुरस्कार जीतना मंडल कारागार अयोध्या के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस पुरस्कार के पाने के पीछे कारागार में निरुद्ध बंदियों की दिन-रात की मेहनत और उनकी योग्यता है.