ETV Bharat / state

रसोईया ने एसओ पर लगाए मारपीट के आरोप, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार - एसओ ने की रसोइया के साथ अभद्रता

अयोध्या जिले में इनायतनगर थाने में कार्यरत रसोईया ने थाने में तैनात एसओ पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
एसओ ने की रसोइया के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:40 PM IST

अयोध्याः जिले के इनायत नगर थाने में तैनात एसओ पर रसोईया के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एसओ ने रसोईया के साथ मारपीट करने के अलावा जातिसूचक अपशब्द भी कहे.

रसोईया के साथ मारपीट का आरोप


क्या है पूरा मामला-

  • घटना अयोध्या जिले के इनायत नगर थाने की है.
  • इनायत नगर थाने में तैनात हैं एसओ अशोक सिंह.
  • इनायत नगर थाने में ही रसोईया रजित राम भी कार्ररत है.
  • रसोईया रजित राम ने एसओ अशोक सिंह पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
  • रसोईया रजित राम ने गुरुवार को एसएसपी से मदद की गुहार लगाई.
  • एसओ अशोक सिंह ने रसोईया द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया.
  • एसओ अशोक सिंह ने कहा कि रसोईया रजित की कार्य के वक्त नशे में रहने की शिकायत मिली थी.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

अक्सर रसोईया शराब पीकर खाना बनाता है, कई बार ऐसी शिकायत मिली थी. मेरे द्वारा चेक करने पर रसोइया रजित नशे में धुत पाया गया. रजित के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. इसके संबंध में रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी गई है.
- अशोक सिंह, एसओ

अयोध्याः जिले के इनायत नगर थाने में तैनात एसओ पर रसोईया के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एसओ ने रसोईया के साथ मारपीट करने के अलावा जातिसूचक अपशब्द भी कहे.

रसोईया के साथ मारपीट का आरोप


क्या है पूरा मामला-

  • घटना अयोध्या जिले के इनायत नगर थाने की है.
  • इनायत नगर थाने में तैनात हैं एसओ अशोक सिंह.
  • इनायत नगर थाने में ही रसोईया रजित राम भी कार्ररत है.
  • रसोईया रजित राम ने एसओ अशोक सिंह पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
  • रसोईया रजित राम ने गुरुवार को एसएसपी से मदद की गुहार लगाई.
  • एसओ अशोक सिंह ने रसोईया द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया.
  • एसओ अशोक सिंह ने कहा कि रसोईया रजित की कार्य के वक्त नशे में रहने की शिकायत मिली थी.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

अक्सर रसोईया शराब पीकर खाना बनाता है, कई बार ऐसी शिकायत मिली थी. मेरे द्वारा चेक करने पर रसोइया रजित नशे में धुत पाया गया. रजित के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. इसके संबंध में रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी गई है.
- अशोक सिंह, एसओ

Intro:शराब पीकर खाना बनाने पर SO ने की शिकायत, रसोइए ने लगाए जातिसूचक शब्द का आरोप

अयोध्या. थाना इनायतनगर क्षेत्र के भंडार गृह में तैनात कर्मचारी रसोइए ने आज अपनी फरियाद और शिकायत अयोध्या मंडल के एसएसपी को सुनाई। उसने आरोप लगाया कि, थाना इनायतनगर एसओ ने उसके साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया। वहीं थाना इनायत नगर के एसएचओ अशोक सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए उसने कहा कि, हम सबके लिए खाना बनाते हैं सिपाहियों की संख्या बहुत ज्यादा है, एसओ साहब ने अपने लिए अलग से भोजन बनाकर जल्दी लाने को कहा। खाने में देरी हुई तो एसओ ने बर्तन फेंककर मुझे मारा। इसके अलावा मेरी नीची जाति का हवाला देकर गालियां दीं। मैंने इसकी शिकायत यहां उच्च अधिकारियों से की है। मुझे इंसाफ चाहिए।
वहीं रसोइया ने एसएचओ पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है, लेकिन जब जस मामले पर एसओ से बात की गई तो उन्होंने आरोपो को निराधार बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि, अक्सर ये शराब पीकर खाना बनाता है, कई बार इतना ज्यादा खराब बनाता है कि खाया नहीं जा सकता। इसकी शराबी होने की शिकायत और इसी वजह से काम मे देरी को लेकर सिपाहियों ने शिकायत की थी। इसकी जानकारी लिखित रूप से भी एसएसपी महोदय को भेजी गई थी, इसकी जांच करने पर ये रात में खाना बनाने के वक़्त भी कई बार शराब के नशे में पाया गया, जिसके बाद हमने अग्रिम कार्यवाई की। इससे बचने के लिए ये बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। जातिसूचक शब्द के प्रयोग का आरोप निराधार है।Body:बाइट राजित राम, रसोइया थाना इनायतनगर
बाइट एसओ अशोक सिंह थाना इनायतनगर Conclusion:दिनेश मिश्रा 8808540402
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.