अयोध्याः जिले के इनायत नगर थाने में तैनात एसओ पर रसोईया के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एसओ ने रसोईया के साथ मारपीट करने के अलावा जातिसूचक अपशब्द भी कहे.
क्या है पूरा मामला-
- घटना अयोध्या जिले के इनायत नगर थाने की है.
- इनायत नगर थाने में तैनात हैं एसओ अशोक सिंह.
- इनायत नगर थाने में ही रसोईया रजित राम भी कार्ररत है.
- रसोईया रजित राम ने एसओ अशोक सिंह पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
- रसोईया रजित राम ने गुरुवार को एसएसपी से मदद की गुहार लगाई.
- एसओ अशोक सिंह ने रसोईया द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया.
- एसओ अशोक सिंह ने कहा कि रसोईया रजित की कार्य के वक्त नशे में रहने की शिकायत मिली थी.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
अक्सर रसोईया शराब पीकर खाना बनाता है, कई बार ऐसी शिकायत मिली थी. मेरे द्वारा चेक करने पर रसोइया रजित नशे में धुत पाया गया. रजित के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. इसके संबंध में रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी गई है.
- अशोक सिंह, एसओ