अयोध्या: महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदिरा आवास सिंह अयोध्या पहुंची. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पहुंचकर महिलाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने अपनी समस्याओं से आयोग की सदस्यों को अवगत कराया और उनसे मदद भी मांगी.
मामलों को प्राथमिकता के साथ जा रहा है निपटाया
राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदिरा आवास सिंह ने जनपद की 24 से अधिक महिलाओं की समस्याएं सुनी. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदिरा आवास सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार महिलाओं के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चला रही है. उनको जागरूक करने के लिए समय समय पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार इस समय मिशन शक्ति चला रही है. मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि समय-समय पर जिलों में जाकर जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्या का समाधान किया जा रहा है. कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो अदालत में लंबित है और अदालत सर्वोपरि है उसका फैसला अदालत से ही आएगा.