ETV Bharat / state

अवध विश्वविद्यालय में अवध अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ - अयोध्या ताजा समाचार

यूपी के अयोध्या में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर नीलम ने की. इस दौरान कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित भी किया.

खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:43 AM IST

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ विश्वविद्यालय के पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा एमिनिटी सेंटर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर नीलम ने की. उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और प्रतिबद्धता का निर्माण करता है. खेल से जीवन में चरित्र निर्माण को बल मिलता है साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है.

खेल जीवन में निराशा को परास्त करता है
विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी धनंजय सिंह ने कहा कि खेल से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का उदय होता है. खेल जीवन में निराशा को परास्त करता है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है. इसी वजह से अध्ययन के साथ खेल को महत्व दिया गया है.

22 खेलों का किया गया आयोजन
क्रीडा प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 22 खेलो का आयोजन किया गया है. इसमें लगभग 1100 से अधिक प्रतिभागियों ने खेल में पंजीयन कराया है. पंजीकृत प्रतिभागियों में 80 पुरुष एवं 20 महिला प्रतिभागी हैं. इनमें प्रमुख रूप से एकल प्रतियोगिता बैडमिंटन में 356, कैरम में 184, चेस में 176, शूटिंग में 171 एवं टीम के खेलों में क्रिकेट में 522, कबड्डी में 315, वॉलीबाल में 234, टग ऑफ वार में 219 लोगों ने पंजीयन किया है.

शुभारंभ की घोषणा टेबल टेनिस के साथ
खेल आयोजन के लिए कुलपति ने औपचारिक शुभारंभ की घोषणा टेबल टेनिस के साथ की. खेल प्रतियोगिता में कुलपति ब्रिगेड एवं रजिस्टार ब्रिगेड के तहत शिक्षकों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ. निखिल उपाध्याय ने किया.

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ विश्वविद्यालय के पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा एमिनिटी सेंटर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर नीलम ने की. उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और प्रतिबद्धता का निर्माण करता है. खेल से जीवन में चरित्र निर्माण को बल मिलता है साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है.

खेल जीवन में निराशा को परास्त करता है
विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी धनंजय सिंह ने कहा कि खेल से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का उदय होता है. खेल जीवन में निराशा को परास्त करता है. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है. इसी वजह से अध्ययन के साथ खेल को महत्व दिया गया है.

22 खेलों का किया गया आयोजन
क्रीडा प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 22 खेलो का आयोजन किया गया है. इसमें लगभग 1100 से अधिक प्रतिभागियों ने खेल में पंजीयन कराया है. पंजीकृत प्रतिभागियों में 80 पुरुष एवं 20 महिला प्रतिभागी हैं. इनमें प्रमुख रूप से एकल प्रतियोगिता बैडमिंटन में 356, कैरम में 184, चेस में 176, शूटिंग में 171 एवं टीम के खेलों में क्रिकेट में 522, कबड्डी में 315, वॉलीबाल में 234, टग ऑफ वार में 219 लोगों ने पंजीयन किया है.

शुभारंभ की घोषणा टेबल टेनिस के साथ
खेल आयोजन के लिए कुलपति ने औपचारिक शुभारंभ की घोषणा टेबल टेनिस के साथ की. खेल प्रतियोगिता में कुलपति ब्रिगेड एवं रजिस्टार ब्रिगेड के तहत शिक्षकों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ. निखिल उपाध्याय ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.