ETV Bharat / state

अयोध्या में दिख रही त्रेतायुग झलक, सूर्य स्तंभ करा रहे सूर्यवंशी रामनगरी का अहसास - सोलर लैंप और सूर्य स्तंभ

अयोध्या में बिलकुल अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. यहां की जगहों पर त्रेतायुग की झलक देखने को मिल रही है. यहां का सोलर लैंप और सूर्य स्तंभ (Solar lamp and Surya Stambh in Ayodhya) देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat Solar lamp Surya Stambh in Ayodhya सोलर लैंप और सूर्य स्तंभ अयोध्या में सोलर लैंप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 6:16 AM IST

अयोध्या में में दिख रहा अनोखा नजारा

अयोध्या: अयोध्या के राजा राम 'वनवास' पूरा कर वापस आ रहे हैं. इसका उत्साह अयोध्या नगरी में दिखाई पड़ रहा है. हर ओर स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी को उत्सव मनाया जाना है और अयोध्यावासियों के साथ ही सरकार भी इस तैयारी में लगी है. इसीलिए तो अयोध्या की हर गली और सड़क को बेहतरीन तरीके से बनाया और सजाया जा रहा है. इसमें जो सबसे खास है वह है यहां पर लगे सोलर लैंप और सूर्य स्तंभ. जी हां! अयोध्या में लगे सूर्य स्तंभ यहां की सूर्यवंश की गरिमा का बखान कर रहे हैं और ये स्तंभ सूर्यवंशी की गौरवशाली राजधानी अयोध्या की गरिमा को बढ़ा रहे हैं. या यूं कहें कि अयोध्या अब त्रेतायुग सी हो गई है.

अयोध्या में  सजावट
अयोध्या में सजावट

अयोध्या में विकास की बयार: अयोध्या की सड़कों पर हर ओर विकास की बयार दिखाई पड़ रही है. भगवान राम की अगवानी में यहां पर उत्सव का माहौल है. सड़कें भगवा रंग से पटी पड़ी हैं. हर घर में राम नाम के भगवा झंडे लगाए जा रहे हैं. दुकानें एक ही रंग में रंगाई जा रही हैं. मगर एक खासियत है जो इन सड़कों को अलग बना रही है. वह है यहां लगी सोलर लाइट और सूर्य स्तंभ. सूर्य स्तंभ नया घाट पर लता मंगेशकर चौक की तरफ लगाए गए हैं. ये स्तंभ अयोध्या आने वाले लोगों को एक विशेष अनुभूति कराते हैं कि वे एक ऐसे नगर में पहुंच गए हैं जो सुंदर भी है और आध्यात्मिक भी. अयोध्या नगरी अपने राम के स्वागत के लिए तैयार है.

अयोध्या में स्वागत के लिए लगाया गया बोर्ड
अयोध्या में स्वागत के लिए लगाया गया बोर्ड

सूर्य स्तंभ देखने बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटक: हम जब बात कर रहे हैं अयोध्या में सड़कों पर लगे सोलर लैंप की तो यह भी जानना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है. इसी क्रम में ये लाइटें यहां पर लगाई गई हैं. सूर्य स्तंभ लता मंगेशकर चौक पर जगमग हो रहे हैं. इन स्तंभों को देखने के लिए भी काफी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी

वो इस खूबसूरती को देखकर बहुत खुश है. उनका कहना है कि अयोध्या में त्रेतायुग की शुरुआत हो गई है. लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट होते हुए निर्मली कुंड तक करीब 10.2 किलोमीटर में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं. लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट के बीच करीब 8.3 किलोमीटर तक लाइट्स को लगाया जा चुका है. अभी गुप्तारघाट से निर्मली कुंड तक करीब 1.85 किलोमीटर तक लाइट्स लगाई जा रही हैं.

अयोध्या में अनोखा नजारा
अयोध्या में अनोखा नजारा

22 जनवरी से पहले लग जाएंगी सोलर लाइट्स: सूर्यवंश की गौरवशाली राजधानी अब सूर्य के प्रकाश से जगमाएगी. भगवान राम की अयोध्या नगरी की आभा अब पूरे विश्व तक पहुंचेगी. अयोध्या विश्व की पहली ऐसी नगरी होने जा रही है जहां सोलर साइट्स का इतना बड़ा विस्तार देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) की तरफ से 22 जनवरी से पहले अयोध्या में सभी सोलर लाइट्स को स्थापित कर दिया जाएगा.

लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट होते हुए निर्मली कुंड तक  स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं
लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट होते हुए निर्मली कुंड तक स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं

यह दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन कही जा रही है, जोकि है भी. अयोध्या 470 स्ट्रीट लाइट्स को लगाने के बाद यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो जाएगा. एक बार फिर से आधुनिक और नव्य अयोध्या अपनी भव्यता पूरे विश्व को दिखाएगी.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

अयोध्या में में दिख रहा अनोखा नजारा

अयोध्या: अयोध्या के राजा राम 'वनवास' पूरा कर वापस आ रहे हैं. इसका उत्साह अयोध्या नगरी में दिखाई पड़ रहा है. हर ओर स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी को उत्सव मनाया जाना है और अयोध्यावासियों के साथ ही सरकार भी इस तैयारी में लगी है. इसीलिए तो अयोध्या की हर गली और सड़क को बेहतरीन तरीके से बनाया और सजाया जा रहा है. इसमें जो सबसे खास है वह है यहां पर लगे सोलर लैंप और सूर्य स्तंभ. जी हां! अयोध्या में लगे सूर्य स्तंभ यहां की सूर्यवंश की गरिमा का बखान कर रहे हैं और ये स्तंभ सूर्यवंशी की गौरवशाली राजधानी अयोध्या की गरिमा को बढ़ा रहे हैं. या यूं कहें कि अयोध्या अब त्रेतायुग सी हो गई है.

अयोध्या में  सजावट
अयोध्या में सजावट

अयोध्या में विकास की बयार: अयोध्या की सड़कों पर हर ओर विकास की बयार दिखाई पड़ रही है. भगवान राम की अगवानी में यहां पर उत्सव का माहौल है. सड़कें भगवा रंग से पटी पड़ी हैं. हर घर में राम नाम के भगवा झंडे लगाए जा रहे हैं. दुकानें एक ही रंग में रंगाई जा रही हैं. मगर एक खासियत है जो इन सड़कों को अलग बना रही है. वह है यहां लगी सोलर लाइट और सूर्य स्तंभ. सूर्य स्तंभ नया घाट पर लता मंगेशकर चौक की तरफ लगाए गए हैं. ये स्तंभ अयोध्या आने वाले लोगों को एक विशेष अनुभूति कराते हैं कि वे एक ऐसे नगर में पहुंच गए हैं जो सुंदर भी है और आध्यात्मिक भी. अयोध्या नगरी अपने राम के स्वागत के लिए तैयार है.

अयोध्या में स्वागत के लिए लगाया गया बोर्ड
अयोध्या में स्वागत के लिए लगाया गया बोर्ड

सूर्य स्तंभ देखने बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटक: हम जब बात कर रहे हैं अयोध्या में सड़कों पर लगे सोलर लैंप की तो यह भी जानना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है. इसी क्रम में ये लाइटें यहां पर लगाई गई हैं. सूर्य स्तंभ लता मंगेशकर चौक पर जगमग हो रहे हैं. इन स्तंभों को देखने के लिए भी काफी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी

वो इस खूबसूरती को देखकर बहुत खुश है. उनका कहना है कि अयोध्या में त्रेतायुग की शुरुआत हो गई है. लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट होते हुए निर्मली कुंड तक करीब 10.2 किलोमीटर में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं. लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट के बीच करीब 8.3 किलोमीटर तक लाइट्स को लगाया जा चुका है. अभी गुप्तारघाट से निर्मली कुंड तक करीब 1.85 किलोमीटर तक लाइट्स लगाई जा रही हैं.

अयोध्या में अनोखा नजारा
अयोध्या में अनोखा नजारा

22 जनवरी से पहले लग जाएंगी सोलर लाइट्स: सूर्यवंश की गौरवशाली राजधानी अब सूर्य के प्रकाश से जगमाएगी. भगवान राम की अयोध्या नगरी की आभा अब पूरे विश्व तक पहुंचेगी. अयोध्या विश्व की पहली ऐसी नगरी होने जा रही है जहां सोलर साइट्स का इतना बड़ा विस्तार देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) की तरफ से 22 जनवरी से पहले अयोध्या में सभी सोलर लाइट्स को स्थापित कर दिया जाएगा.

लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट होते हुए निर्मली कुंड तक  स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं
लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट होते हुए निर्मली कुंड तक स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं

यह दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन कही जा रही है, जोकि है भी. अयोध्या 470 स्ट्रीट लाइट्स को लगाने के बाद यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो जाएगा. एक बार फिर से आधुनिक और नव्य अयोध्या अपनी भव्यता पूरे विश्व को दिखाएगी.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

Last Updated : Jan 19, 2024, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.