अयोध्या: राष्ट्रीय आपदा कोरोना के दौरान निर्धन और गरीब परिवारों के लिए लॉकडाउन संकट की घड़ी है. रोजगार पूरी तरह ठप होने से लोगों के सामने पेट भरने की समस्या है. ऐसे में जनपद में स्वयंसेवी संस्था 'साथी' ने जिले भर में 1000 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
लॉकडाउन में कर रहे गरीबों की मदद
पहली खेप में हैरिंग्टन गंज के दो सौ ऐसे परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई, जो अति गरीब हैं और उनका राशन कार्ड भी नहीं बना है. स्वयंसेवी संस्था 'साथी' की ओर से राशन सामग्री की दूसरी खेप शनिवार को अयोध्या बस स्टॉप से रवाना की जा रही है. इसे सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश हरी झंडी दिखाकर भेजेंगे.
प्रत्येक खेप में 200 परिवारों को दे रहे राशन
राशन के प्रत्येक पैकेट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो टाटा नमक, एक लीटर तेल, 5 मास्क, मसाले और साबुन के साथ एक सेनेटरी पैड रखा गया है. स्वयंसेवी संस्था 'साथी' के प्रमुख अमित सिंह ने बताया कि हैरिंग्टन गंज ब्लॉक में 1000 निर्धन परिवारों को 2 वाहनों से राशन सामग्री उपलब्ध कराने की योजना है.
प्रत्येक खेप में 200 परिवारों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. राशन सामग्री से भरे एक वाहन की खेप हैरिंग्टन गंज क्षेत्र में भेजी जा चुकी है. दूसरी खेप आज भेजी जा रही है.
राशन सामग्री से भरे 2 वाहनों की पहली खेप शुक्रवार को जनपद के मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित हैरिंग्टन गंज के लिए जा चुकी है. इसकी शुरुआत संस्था के प्रमुख अमित सिंह की मौजूदगी में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर की गई. इस मौके पर अवध विवि कार्य परिषद के सदस्य ओम प्रकाश सिंह और व्यापर मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन पाण्डेय मौजूद रहे.