ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने पीएम राहत कोष में दिए 11 लाख रुपये - डीएम अनुज कुमार झा

कोरोना वायरस (कोविड- 19) के जंग में हर कोई सरकार की मदद को आगे आ रहा है. यूपी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भी कोरोना वायरस से बचाव व इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अनुदान दिया है. ट्रस्ट द्वारा 11 लाख का चेक जिला प्रशासन को सौंपा गया.

ayodhya news
डीएम को सौॆपा 11 लाख का चेक
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:16 PM IST

अयोध्या: कोरोना महामारी (कोविड- 19) को लेकर जारी लाॅकडाउन के चलते अयोध्या में बनने वाला भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य फिलहाल स्थगित किया गया है. इस महामारी के जंग में अब श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भी अपना योगदान सुनिश्चित किया है. ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक जिला प्रशासन को सौंपा गया.

ayodhya news
11 लाख रुपये का चेक

लॉकडाउन को लेकर ही बीते 4 अप्रैल को होने वाली श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक भी स्थगित कर दी गई थी. अब ट्रस्ट रामलला के मंदिर निर्माण से पहले कोरोना महामारी से जंग में सरकार का सहयोग कर रहा है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने 11 लाख रुपये का चेक डीएम अनुज कुमार झा को सौंपा. इस दौरान महामंत्री चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र भी मौजूद रहें. ट्रस्ट की ओर से दी गई यह राशि कोरोना पीड़ितों और बंदी के चलते संकट में आए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए है.

डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से सौंपा गया 11 लाख रुपये का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा. वहीं, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि इस वक्त देश संकट की स्थिति में है, ऐसे में ट्रस्ट महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ खड़ा है.

अयोध्या: कोरोना महामारी (कोविड- 19) को लेकर जारी लाॅकडाउन के चलते अयोध्या में बनने वाला भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य फिलहाल स्थगित किया गया है. इस महामारी के जंग में अब श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भी अपना योगदान सुनिश्चित किया है. ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक जिला प्रशासन को सौंपा गया.

ayodhya news
11 लाख रुपये का चेक

लॉकडाउन को लेकर ही बीते 4 अप्रैल को होने वाली श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक भी स्थगित कर दी गई थी. अब ट्रस्ट रामलला के मंदिर निर्माण से पहले कोरोना महामारी से जंग में सरकार का सहयोग कर रहा है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने 11 लाख रुपये का चेक डीएम अनुज कुमार झा को सौंपा. इस दौरान महामंत्री चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र भी मौजूद रहें. ट्रस्ट की ओर से दी गई यह राशि कोरोना पीड़ितों और बंदी के चलते संकट में आए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए है.

डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से सौंपा गया 11 लाख रुपये का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा. वहीं, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि इस वक्त देश संकट की स्थिति में है, ऐसे में ट्रस्ट महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ खड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.