ETV Bharat / state

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का आज से शुभारंभ

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:15 AM IST

राममंदिर निर्माण में आम जन के सहयोग के लिए देश में 15 जनवरी यानि आज से श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है.

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का आज से शुभारंभ
श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का आज से शुभारंभ

अयोध्याः राममंदिर में आमजन की सहभागिता के लिए पूरे देश में आज से श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है. 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में देश के 13 करोड़ परिवारों से संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के 40 लाख कार्यकर्ता जनसंपर्क कर राममंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से समर्पण मांगेंगे. देश के लाखों कार्यकर्ता आधी आबादी से तक जायेंगे. ये देश के साथ ही विश्व का भी सबसे बड़ा अभियान होगा. समर्पण अभियान का नेतृत्व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी करेंगे. इसकी मॉनीटरिंग के लिए विहिप ने एक विशेष एप भी बनाया है.

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम

आज 11:00 बजे मारवाड़ी सेवा सदन वजीरगंज में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है. जिसके मुख्य अतिथि परम पूज्य कमलनयन दास जी, उत्तराधिकारी महंत मणिराम दास छावनी और महंत वैदेही बल्लभ शरण विशिष्ट अतिथि, श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, डॉ अजय मोहन, बीजेपी महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अनिल अग्रवाल की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा.

राममंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह

अयोध्या में भव्य प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर आज से धन संग्रह का महाअभियान शुरू होने जा रहा है. 45 दिनों तक चलने वाला ये अभियान माघ पूर्णिमा के दिन 27 फरवरी तक चलेगा. अभियान की सबसे खास बात ये होगी कि इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेताओं के साथ मजदूर और किसानों से भी समर्पण निधि ली जायेगी. हर रामभक्त से सहयोग राशि ली जायेगी. जिसकी मॉनिटरिंग विहिप के तैयार कराये गये विशेष एप के जरिये करायी जायेगी. इसके तहत एक-एक रसीद की रियल टाइम जानकारी होगी. अभियान में लगी टीम के साथ ही संग्रह की गई धनराशि और दूसरी तमाम तरह की जानकारियां होंगी.

पूर्णिमा कोठारी ने भी राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की

कोलकाता से राममंदिर आंदोलन में शहीद कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी ने भी राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की है. 1990 में रामकुमार कोठारी और शरद कोठारी मंदिर आंदोलन में शहीद हो गये थे.

आज से शुरू होगा महाअभियान

देश के कुल साढ़े छह लाख में से सवा पांच लाख गांवों के 13 करोड़ से अधिक परिवारों के 65 करोड़ लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य तैयार किया गया है. जिसमें 10 लाख टोलियों में 40 लाख से अधिक कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे. एक टोली में पांच कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही हर चार टोलियों पर एक जमाकर्ता भी होगा. हर जमाकर्ता रोजाना पहले से तय तीन बैंकों में राशि जमा करेगा. जिसकी जानकारी एप के माध्यम से मिलती रहेगी. विश्व हिन्दू परिषद ने महानगर के कई इलाकों में कार्यालय स्थापित किये हैं. अभियान के प्रमुख धीरेश्वर एवं सह प्रमुख बालेन्द्र भूषण सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर ये जानकारी दी कि 15 जनवरी को नगर में कई स्थानों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमें नगर के प्रतिष्ठित लोग श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विशिष्ट निधि का समर्पण करेंगे.

करोड़ों राम भक्तों का डेटा होगा तैयार

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए शुरू हो रहे अभियान के माध्यम से देश के करोड़ों रामभक्तों का डाटा भी तैयार किया जायेगा. ट्रस्ट की ओर से 10,100 और एक हजार रुपयों के कूपन जारी किये गये हैं. इसके ऊपर की राशि पर रसीद दी जायेगी. रसीद और कूपन देने के साथ ही समर्पणकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर जुटाया जायेगा. इसके अलावा करीब 20 हजार से अधिक की राशि अकाउंट पेई चेक और बैंक ट्रांसफर से लिये जायेंगे.

कूपन और रसीद पर होंगे कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर

जारी किये गये कूपन और रसीद पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी के हस्ताक्षर होंगे. इसमें प्रभु राम की एक हाथ में धनुष लिए और दूसरे हाथ से आशीर्वाद देती बड़ी तस्वीर होगी. इसके साथ ही मंदिर का मॉडल और ट्रस्ट का लोगो भी छपा होगा. बिना रसीद और कूपन के कोई राशि नहीं ली जायेगी. जितनी राशि का कलेक्शन होगा, सभी को हर दिन पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की देश भर में फैली 46 हजार शाखाओं में जमा करायी जायेगी.

अयोध्याः राममंदिर में आमजन की सहभागिता के लिए पूरे देश में आज से श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है. 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में देश के 13 करोड़ परिवारों से संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के 40 लाख कार्यकर्ता जनसंपर्क कर राममंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से समर्पण मांगेंगे. देश के लाखों कार्यकर्ता आधी आबादी से तक जायेंगे. ये देश के साथ ही विश्व का भी सबसे बड़ा अभियान होगा. समर्पण अभियान का नेतृत्व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी करेंगे. इसकी मॉनीटरिंग के लिए विहिप ने एक विशेष एप भी बनाया है.

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम

आज 11:00 बजे मारवाड़ी सेवा सदन वजीरगंज में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है. जिसके मुख्य अतिथि परम पूज्य कमलनयन दास जी, उत्तराधिकारी महंत मणिराम दास छावनी और महंत वैदेही बल्लभ शरण विशिष्ट अतिथि, श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, डॉ अजय मोहन, बीजेपी महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अनिल अग्रवाल की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा.

राममंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह

अयोध्या में भव्य प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर आज से धन संग्रह का महाअभियान शुरू होने जा रहा है. 45 दिनों तक चलने वाला ये अभियान माघ पूर्णिमा के दिन 27 फरवरी तक चलेगा. अभियान की सबसे खास बात ये होगी कि इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेताओं के साथ मजदूर और किसानों से भी समर्पण निधि ली जायेगी. हर रामभक्त से सहयोग राशि ली जायेगी. जिसकी मॉनिटरिंग विहिप के तैयार कराये गये विशेष एप के जरिये करायी जायेगी. इसके तहत एक-एक रसीद की रियल टाइम जानकारी होगी. अभियान में लगी टीम के साथ ही संग्रह की गई धनराशि और दूसरी तमाम तरह की जानकारियां होंगी.

पूर्णिमा कोठारी ने भी राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की

कोलकाता से राममंदिर आंदोलन में शहीद कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी ने भी राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की है. 1990 में रामकुमार कोठारी और शरद कोठारी मंदिर आंदोलन में शहीद हो गये थे.

आज से शुरू होगा महाअभियान

देश के कुल साढ़े छह लाख में से सवा पांच लाख गांवों के 13 करोड़ से अधिक परिवारों के 65 करोड़ लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य तैयार किया गया है. जिसमें 10 लाख टोलियों में 40 लाख से अधिक कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे. एक टोली में पांच कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके साथ ही हर चार टोलियों पर एक जमाकर्ता भी होगा. हर जमाकर्ता रोजाना पहले से तय तीन बैंकों में राशि जमा करेगा. जिसकी जानकारी एप के माध्यम से मिलती रहेगी. विश्व हिन्दू परिषद ने महानगर के कई इलाकों में कार्यालय स्थापित किये हैं. अभियान के प्रमुख धीरेश्वर एवं सह प्रमुख बालेन्द्र भूषण सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर ये जानकारी दी कि 15 जनवरी को नगर में कई स्थानों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमें नगर के प्रतिष्ठित लोग श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विशिष्ट निधि का समर्पण करेंगे.

करोड़ों राम भक्तों का डेटा होगा तैयार

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए शुरू हो रहे अभियान के माध्यम से देश के करोड़ों रामभक्तों का डाटा भी तैयार किया जायेगा. ट्रस्ट की ओर से 10,100 और एक हजार रुपयों के कूपन जारी किये गये हैं. इसके ऊपर की राशि पर रसीद दी जायेगी. रसीद और कूपन देने के साथ ही समर्पणकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर जुटाया जायेगा. इसके अलावा करीब 20 हजार से अधिक की राशि अकाउंट पेई चेक और बैंक ट्रांसफर से लिये जायेंगे.

कूपन और रसीद पर होंगे कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर

जारी किये गये कूपन और रसीद पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी के हस्ताक्षर होंगे. इसमें प्रभु राम की एक हाथ में धनुष लिए और दूसरे हाथ से आशीर्वाद देती बड़ी तस्वीर होगी. इसके साथ ही मंदिर का मॉडल और ट्रस्ट का लोगो भी छपा होगा. बिना रसीद और कूपन के कोई राशि नहीं ली जायेगी. जितनी राशि का कलेक्शन होगा, सभी को हर दिन पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की देश भर में फैली 46 हजार शाखाओं में जमा करायी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.