ETV Bharat / state

अयोध्याः ईंट भट्ठा श्रमिकों से भरी ट्रेन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना - अयोध्या समाचार

यूपी के अयोध्या जिले में शुक्रवार को फैजाबाद रेलवे जंक्शन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के द्वारा 1750 श्रमिकों को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन से ईंट भट्टा श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:53 PM IST

अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में फंसे श्रमिकों को जिला प्रशासन ने ट्रेन के जरिए उनके घर भेजा है. पहली बार में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जनपदों के ईंट भट्ठा श्रमिकों को भेजा गया है. अयोध्या में प्रवासी श्रमिकों से भरी ट्रेन को शुक्रवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जिला प्रशासन ने अयोध्या के विभिन्न ईट भट्टों पर काम कर रहे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके घर भेजा है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने शाम 7:25 पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया. इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के रायपुर, विलासपुर और भाटापारा जनपदों के कुल 1750 श्रमिक सवार हैं. सभी श्रमिकों का किराया ईंट भट्ठा मालिकों की ओर से भुगतान किया गया है. इसके साथ ईंट भट्टा संघ की तरफ से श्रमिकों को पानी, माॅस्क, साबुन और ढाई हजार पारले-जी बिस्कुट के पैकेट दिए गए हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एक समय के भोजन पैकेट और प्रत्येक श्रमिक को 1 लीटर पानी उपलब्ध कराया गया.

इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा है कि अयोध्या जनपद में करीब 9030 हजार ईंट भट्टा श्रमिक हैं, जिन्हें उनके घर भेजा जाना है. अधिकतर प्रवासी श्रमिक बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ प्रदेशों के हैं. यह पहली ट्रेन है जिससे 1750 ईंट भट्टा श्रमिकों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जनपदों में उनके घर भेजा जा रहा है.

फैजाबाद रेलवे जंक्शन से ट्रेन को रवाना करते समय जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह और उप जिला अधिकारी सदर आयुष चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और ईंट भट्ठा संघ के पदाधिकारी एवं कई अन्य अधिकारी और स्थानीय समाजसेवी मौजूद रहे.

अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में फंसे श्रमिकों को जिला प्रशासन ने ट्रेन के जरिए उनके घर भेजा है. पहली बार में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जनपदों के ईंट भट्ठा श्रमिकों को भेजा गया है. अयोध्या में प्रवासी श्रमिकों से भरी ट्रेन को शुक्रवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जिला प्रशासन ने अयोध्या के विभिन्न ईट भट्टों पर काम कर रहे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके घर भेजा है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने शाम 7:25 पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया. इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के रायपुर, विलासपुर और भाटापारा जनपदों के कुल 1750 श्रमिक सवार हैं. सभी श्रमिकों का किराया ईंट भट्ठा मालिकों की ओर से भुगतान किया गया है. इसके साथ ईंट भट्टा संघ की तरफ से श्रमिकों को पानी, माॅस्क, साबुन और ढाई हजार पारले-जी बिस्कुट के पैकेट दिए गए हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एक समय के भोजन पैकेट और प्रत्येक श्रमिक को 1 लीटर पानी उपलब्ध कराया गया.

इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा है कि अयोध्या जनपद में करीब 9030 हजार ईंट भट्टा श्रमिक हैं, जिन्हें उनके घर भेजा जाना है. अधिकतर प्रवासी श्रमिक बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ प्रदेशों के हैं. यह पहली ट्रेन है जिससे 1750 ईंट भट्टा श्रमिकों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जनपदों में उनके घर भेजा जा रहा है.

फैजाबाद रेलवे जंक्शन से ट्रेन को रवाना करते समय जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह और उप जिला अधिकारी सदर आयुष चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और ईंट भट्ठा संघ के पदाधिकारी एवं कई अन्य अधिकारी और स्थानीय समाजसेवी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.