ETV Bharat / state

श्रीराम मंदिर में आधुनिक तकनीक से लैस सुरक्षा होगी, स्थाई सुरक्षा समिति ने किया मंथन - shri ram temple

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की सुरक्षा को लेकर स्थाई समिति की सुरक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में तय हुआ कि मंदिर की सुरक्षा आधुनिक तकनीक से लैस होगी.

Etv bharat
श्रीराम मंदिर में आधुनिक तकनीक से लैस होगी सुरक्षा, स्थाई सुरक्षा समिति ने किया मंथन
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:48 PM IST

अयोध्या: जिले में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए स्थाई समिति ने बैठक की. इस बैठक में राम जन्मभूमि परिसर और अयोध्या की सुरक्षा की समीक्षा की गई. बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी नितेश कुमार, एडीजी जोन ब्रजभूषण आदि शामिल हुए.

मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन बृजभूषण ने बताया कि राम लला की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने पर चर्चा हुई है. सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसफ प्लान के जरिए करेगी. राम मंदिर निर्माण के बाद राम लला की सुरक्षा को तकनीक से जोड़ने के लिए मंथन किया गया. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को और अभेद्य बनाने के लिए मंथन किया गया. अमलीजामा पहनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.

राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर स्थायी सुरक्षा समिति ने की बैठक.

उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ रही है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने के साथ राम मंदिर परिसर को भी सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.हमारा प्रयास है कि श्रद्धालु आसानी से दर्शन-पूजन कर सके इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा भी अभेद्य बनी रहे. इस पर गहन मंथन किया गया है.

एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद सुरक्षा का स्ट्रक्चर कैसा हो इस पर भी मंथन किया गया है. स्टेट व सेंट्रल फोर्स के आपसी तालमेल के साथ पूरी सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा. बिंदुवार इस पर मंथन किया गया है.सावन मेले की सुरक्षा को लेकर भी अफसरों के साथ बैठक की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: जिले में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए स्थाई समिति ने बैठक की. इस बैठक में राम जन्मभूमि परिसर और अयोध्या की सुरक्षा की समीक्षा की गई. बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी नितेश कुमार, एडीजी जोन ब्रजभूषण आदि शामिल हुए.

मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन बृजभूषण ने बताया कि राम लला की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने पर चर्चा हुई है. सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसफ प्लान के जरिए करेगी. राम मंदिर निर्माण के बाद राम लला की सुरक्षा को तकनीक से जोड़ने के लिए मंथन किया गया. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को और अभेद्य बनाने के लिए मंथन किया गया. अमलीजामा पहनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.

राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर स्थायी सुरक्षा समिति ने की बैठक.

उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ रही है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने के साथ राम मंदिर परिसर को भी सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.हमारा प्रयास है कि श्रद्धालु आसानी से दर्शन-पूजन कर सके इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा भी अभेद्य बनी रहे. इस पर गहन मंथन किया गया है.

एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद सुरक्षा का स्ट्रक्चर कैसा हो इस पर भी मंथन किया गया है. स्टेट व सेंट्रल फोर्स के आपसी तालमेल के साथ पूरी सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा. बिंदुवार इस पर मंथन किया गया है.सावन मेले की सुरक्षा को लेकर भी अफसरों के साथ बैठक की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.