अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से पहले अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. खास बात यह भी है कि अयोध्यावासी भी पुलिस प्रशासन का साथ दे रहे हैं.
अयोध्या भूमि विवाद फैसले के मद्देनजर 4000 पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी अयोध्या में तैनात किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट अयोध्या भूमि विवाद को लेकर करीब 10:30 बजे फैसला सुना सकता है. इसको लेकर शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पीएसी 36 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट हीरालाल कनौजिया का कहना है कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल के जवानों की पैनी नजर है. पीएसी के जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है. उन्हें अपने स्थानों पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. शहर को 4 जोन में बांटा गया है. इन क्षेत्रों में जबरदस्त बैरिकेडिंग के साथ सघन तलाशी की जा रही है.