अयोध्या: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए अयोध्या मंडल में कुल 58500 टीके पहुंच चुके हैं. इनमें से अकेले 12500 टीके अयोध्या में लगाए जाएंगे. इसके अलावा अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी और अमेठी जनपद में भी वैक्सीन भेजी गई है.
11 जगहों पर होगा वैक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गई थी. अब दूसरे चरण में 22 जनवरी को वैक्सीनेशन का अगला चरण संपन्न होगा. हालांकि इस बार वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या कम कर दी गई है. पूर्व में 15 स्थानों पर टीकाकरण किया गया था लेकिन इस बार 11 स्थानों पर ही टीकाकरण किया जाएगा.
अन्य जिलों में भेजी गई वैक्सीन
कोविड वैक्सिनेशन के दूसरे चरण में 22 जनवरी को अयोध्या में 2200 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए कुल 11 अस्पताल तैयार किए गए हैं. वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए अयोध्या मंडल में कुल 58500 टीके पहुंच चुके हैं, जिनमें अकेले 12500 टीके अयोध्या में लगाए जाएंगे. इसके अलावा अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी,अमेठी जनपद में भी वैक्सीन भेजी गई है.
सबको लगेगा टीका
सीएमओ घनश्याम सिंह के मुताबिक दूसरे चरण के लिए भेजी गई कोरोना वैक्सीन को ड्रग वेयरहाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है. शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन को वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचाया जाएगा. दूसरे चरण में 2200 कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा पहले चरण में जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है उन्हें भी 22, 28 और 29 जनवरी के टीकाकरण अभियान के दौरान निर्धारित अवधि में टीके लगाए जाएंगे.
इन जनपद को मिले इतने टीके
दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए अयोध्या मंडल के कुल 5 जनपदों को 58500 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें 12500 वैक्सीन अयोध्या को, अमेठी को 8000, सुल्तानपुर को 12000, अंबेडकर नगर को 11500 और बाराबंकी को सबसे अधिक 14500 टीके उपलब्ध कराए गए हैं. अयोध्या के कुल 11 केंद्रों में राजकीय श्रीराम चिकित्सालय, राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर, जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल के अलावा मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली, सोहावल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी.