अयोध्या: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित हो रहे राशन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. कोटेदार की करतूत से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम सदर ने कोटेदार का कोटा वापस ले लिया है.
मामला अयोध्या के पूराबाजार ब्लाक स्थित मड़ना गांव का है, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों को राशन नहीं मिला है. इससे ग्रामीण नाराज हुए और उन्होंने कोटेदार बृजेंद्र यादव के खिलाफ शिकायत की. एसडीएम सदर को दी गई शिकायत में ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली और राशन न देने का आरोप लगाया है.
वहीं कोटेदार बृजेंद्र यादव ने कहा है कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है. बार-बार आग्रह के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन न होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को सख्त निर्देश दिए और उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई थी. इसके बाद ग्रामीणों से सामाजिक दूरी बनाने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित मात्रा में राशन मिलता है प्रति व्यक्ति प्रति कार्ड के हिसाब से ही वितरित किया जा रहा है. घटतौली, राशन देने के नाम पर पैसा लेने संबंधित सभी आरोपों को कोटेदार ने सिरे से खारिज किया है.
फिलहाल सैकड़ों ग्रामीणों की शिकायत के बाद कोटेदार बृजेंद्र यादव का कोटा एसडीएम सदर आयुष चौधरी ने निरस्त कर दिया है. ग्रामीणों को राशन वितरित करने के लिए विकल्प की तलाश की जा रही है.