ETV Bharat / state

बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए बांटे गए विज्ञान किट - अयोध्या समाचार

यूपी के अयोध्या जिले के मऊ शिवाला क्षेत्र में 'कम्युनिटी इंटरवेशन प्रोग्राम' के तहत केयर इंडिया द्वारा मोहल्ला स्कूल कार्यक्रम के लिए बच्चों का प्रोजेक्ट बुक, प्रोजेक्ट कार्य से संबंधित वैज्ञानिक सामग्री से युक्त बैग एवं किट उपलब्ध कराया गया.

बच्चों को वितरित किया गया विज्ञान किट.
बच्चों को वितरित किया गया विज्ञान किट.
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:02 PM IST

अयोध्या: छोटी उम्र में ही नन्हे-मुन्ने बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उभरने का मौका देने के उद्देश्य से कम्युनिटी इंटरवेशन प्रोग्राम के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मऊ शिवाला में बच्चों को वैज्ञानिक सामग्री से युक्त किट वितरित की गई. किट वितरण कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक डॉ. संध्या श्रीवास्तव ने बच्चों को किट वितरित की.

बच्चों को दिए गए ये सामान
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वितरित की गई किट में वैज्ञानिक सामग्री में सोडियम क्लोराइड, कपूर, बेंजोइक एसिड, कैल्शियम कार्बोनेट, अमोनियम क्लोराइड, परखनली, परखनली स्टैंड, फिल्टर पेपर, मोमबत्ती, टार्च, सेल, थर्मामीटर, नापना घट, बल्ब, सेल, लेंस, दर्पण, रबर बैंड, ग्राफ पेपर, कैंची, टेप, माचिस,ऑलपिन, चाक, वृत्ताकर दर्पण, गिलास, डिस्पोजल सिरिंज, इंजेक्शन बोतल, बैलून, काँच कीनली, प्लास्टिक गेंद, कंचा, रबर गेंद, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, खाने का सोडा, प्लास्टिक बोतल,बैग, सैनिटाइजर एवं मास्क बच्चों को दिये गये.

उप शिक्षा निदेशक डॉ. संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को स्वशिक्षण एवं बाल केन्द्रित शिक्षा दिया जाना हितकर होगा. इसी उद्देश्य से इस अभियान के तहत बच्चों को विज्ञान किट उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि स्थापित शिक्षक संसाधन प्रयोगशाला में कम्युनिटी इंटरवेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत विज्ञान विषय का प्रोजेक्ट कार्य कराया जा रहा है. केयर इंडिया के सहयोग से संचालित इस प्रोजेक्ट में बच्चों को विज्ञान विषय के विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु सामग्री व मार्ग दर्शन प्रदान किया जाता है. बच्चे अपने घर पर इस प्रोजेक्ट पर कार्य करते हैं और उसका अभिलेखीकरण भी करते हैं.

अयोध्या: छोटी उम्र में ही नन्हे-मुन्ने बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उभरने का मौका देने के उद्देश्य से कम्युनिटी इंटरवेशन प्रोग्राम के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मऊ शिवाला में बच्चों को वैज्ञानिक सामग्री से युक्त किट वितरित की गई. किट वितरण कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक डॉ. संध्या श्रीवास्तव ने बच्चों को किट वितरित की.

बच्चों को दिए गए ये सामान
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वितरित की गई किट में वैज्ञानिक सामग्री में सोडियम क्लोराइड, कपूर, बेंजोइक एसिड, कैल्शियम कार्बोनेट, अमोनियम क्लोराइड, परखनली, परखनली स्टैंड, फिल्टर पेपर, मोमबत्ती, टार्च, सेल, थर्मामीटर, नापना घट, बल्ब, सेल, लेंस, दर्पण, रबर बैंड, ग्राफ पेपर, कैंची, टेप, माचिस,ऑलपिन, चाक, वृत्ताकर दर्पण, गिलास, डिस्पोजल सिरिंज, इंजेक्शन बोतल, बैलून, काँच कीनली, प्लास्टिक गेंद, कंचा, रबर गेंद, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, खाने का सोडा, प्लास्टिक बोतल,बैग, सैनिटाइजर एवं मास्क बच्चों को दिये गये.

उप शिक्षा निदेशक डॉ. संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को स्वशिक्षण एवं बाल केन्द्रित शिक्षा दिया जाना हितकर होगा. इसी उद्देश्य से इस अभियान के तहत बच्चों को विज्ञान किट उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि स्थापित शिक्षक संसाधन प्रयोगशाला में कम्युनिटी इंटरवेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत विज्ञान विषय का प्रोजेक्ट कार्य कराया जा रहा है. केयर इंडिया के सहयोग से संचालित इस प्रोजेक्ट में बच्चों को विज्ञान विषय के विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु सामग्री व मार्ग दर्शन प्रदान किया जाता है. बच्चे अपने घर पर इस प्रोजेक्ट पर कार्य करते हैं और उसका अभिलेखीकरण भी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.