अयोध्याः प्रभु श्री राम के अवतार लेने से पूर्व बहुत से ऋषि -महर्षि अयोध्या आए और इस क्षेत्र को अपनी तपोस्थली बनाई. अयोध्या के आसपास 84 कोस में आने वाले उन सभी तपोस्थलियों एवं पवित्र तीर्थों में सवेरा परिवार की ओर से पौधरोपण किया जा रहा है. इसमें हरीशंकरी व नवग्रह वाटिका संबंधी पौधे रोपे जा रहे हैं. इन पौधों में आम, पीपल, पाकड़, बरगद आदि प्रमुख हैं.
पक्षियों के लिए
इन क्षेत्रों में पक्षियों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत सवेरा परिवार की ओर से मखौड़ा धाम में पौधरोपण करने के साथ ही, घोसलों का भी वितरण किया गया.
लोगों को करेंगे जागरूक
सवेरा संस्था के प्रमुख शिवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रभु श्रीराम से जुड़े हुए बहुत से पौराणिक स्थल आज विलुप्त होने की स्थिति में हैं. उन स्थलों से लोगों को परिचित कराने के लिए सवेरा परिवार ने इस मुहिम का शुभारंभ किया है. हम ऐसे प्रत्येक स्थल पर जाएंगे. वहां वृक्ष लगाएंगे और उस स्थल के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
घोंसले भेंट किए
शिवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय लोगों को घोंसले भेंट करके उन्हें भी सवेरा की मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य महाराज एवं विद्वान आचार्य रमाशंकर शास्त्री के सानिध्य में हवन-पूजन सहित भंडारे का भी आनंद लिया गया.