ETV Bharat / state

6 लाख दीयों ने विश्व को दिया राम का संदेश - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राम की नगरी अयोध्या धनतेरस के मौके पर ही जगमग हो गई. 'दीपोत्सव 2020' के मौके पर राम नगरी एक अद्भुत आयोजन की गवाह बन रही है. यहां राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ 6 लाख 06 हजार 569 दीपों की श्रृंखला जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं.

असंख्य दीपों की रोशनी से नहायी राम नगरी
असंख्य दीपों की रोशनी से नहायी राम नगरी
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:41 PM IST

अयोध्या: चारों तरफ घंटी घड़ियाली की मंगल ध्वनि, जय श्री राम का उद्घोष और असंख्य दीपों की एक लंबी श्रृंखला के साथ रंगीन रोशनी से नहाया हुआ सरयू तट. ऐसा ही नजारा रहा दीपोत्सव 2020 कार्यक्रम का.

आयोजन स्थल पर मौजूद हर किसी को यह एहसास हो रहा था कि मानो वह त्रेता युग में पहुंच गया हो. त्रेता युग की अयोध्या का साक्षात दर्शन 13 नवंबर की शाम हर उस व्यक्ति ने किया, जो राम की पैड़ी पर मौजूद था और अयोध्या के इस महा उल्लास उत्सव का दर्शन करक रहा था.

असंख्य दीपों की रोशनी से नहायी राम नगरी.

सीएम और राज्यपाल बने ऐतिहासिक पल के साक्षी
'दीपोत्सव 2020' के मौके पर राम नगरी एक अद्भुत आयोजन की साक्षी बनी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में राम नगरी अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर शाम राम की पैड़ी पर असंख्य दीप जलाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने जैसे ही दीपों को जलाने की अनुमति दी तो करीब 10,000 वॉलिंटियर्स ने राम की पैड़ी पर 6लाख से ज्यादा दीपक कुछ ही पलों में जला दिए.

असंख्य दीपों की माला से आलोकित हुआ सरयू तट
दीपों की इस असंख्य माला में मानो राम की पैड़ी की सीढ़ियां कहीं खो गई हो. 'जय श्री राम' के उद्घोष के बीच राम भक्तों ने त्रेता युग की अयोध्या का दर्शन कलयुग में कर लिया. राम की पैड़ी पर जल रहे असंख्य दीप इस उत्सव इस उल्लास का प्रतीक बने. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने राम की पैड़ी परिसर पहुंचकर इस सुंदर दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया और लोगों से बातचीत भी की.

इसे भी पढ़ें- श्रृंगवेरपुर और अयोध्या हमारे लिए एक जैसाः केशव मौर्य

अयोध्या: चारों तरफ घंटी घड़ियाली की मंगल ध्वनि, जय श्री राम का उद्घोष और असंख्य दीपों की एक लंबी श्रृंखला के साथ रंगीन रोशनी से नहाया हुआ सरयू तट. ऐसा ही नजारा रहा दीपोत्सव 2020 कार्यक्रम का.

आयोजन स्थल पर मौजूद हर किसी को यह एहसास हो रहा था कि मानो वह त्रेता युग में पहुंच गया हो. त्रेता युग की अयोध्या का साक्षात दर्शन 13 नवंबर की शाम हर उस व्यक्ति ने किया, जो राम की पैड़ी पर मौजूद था और अयोध्या के इस महा उल्लास उत्सव का दर्शन करक रहा था.

असंख्य दीपों की रोशनी से नहायी राम नगरी.

सीएम और राज्यपाल बने ऐतिहासिक पल के साक्षी
'दीपोत्सव 2020' के मौके पर राम नगरी एक अद्भुत आयोजन की साक्षी बनी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में राम नगरी अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर शाम राम की पैड़ी पर असंख्य दीप जलाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने जैसे ही दीपों को जलाने की अनुमति दी तो करीब 10,000 वॉलिंटियर्स ने राम की पैड़ी पर 6लाख से ज्यादा दीपक कुछ ही पलों में जला दिए.

असंख्य दीपों की माला से आलोकित हुआ सरयू तट
दीपों की इस असंख्य माला में मानो राम की पैड़ी की सीढ़ियां कहीं खो गई हो. 'जय श्री राम' के उद्घोष के बीच राम भक्तों ने त्रेता युग की अयोध्या का दर्शन कलयुग में कर लिया. राम की पैड़ी पर जल रहे असंख्य दीप इस उत्सव इस उल्लास का प्रतीक बने. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने राम की पैड़ी परिसर पहुंचकर इस सुंदर दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया और लोगों से बातचीत भी की.

इसे भी पढ़ें- श्रृंगवेरपुर और अयोध्या हमारे लिए एक जैसाः केशव मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.