ETV Bharat / state

रैली निकालकर छात्रों ने की चुनाव की मांग, चार हिरासत में - साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने रैली निकाल कर चुनाव की मांग की. पुलिस ने छात्रों के तितर-बितर कर दिया और चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है.

अयोध्या में साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली
अयोध्या में साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:18 AM IST

अयोध्याः जिले में गुरुवार को परीक्षा के दौरान छात्रों ने रैली निकालकर चुनाव की मांग की. प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने बल प्रयोग किया और उन्हें तितर-बितर कर दिया. इस दौरान भाग रहे कई छात्र सड़क पर गिर पड़े और चोटिल हो गए. वहीं, धारा-144 के दौरान रैली करने के आरोप में करीब चार छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कैंट थाने में उनसे पूछताछ हो रही है. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय के अनुसार छात्रों पर लाठी चार्ज नहीं किया गया है. उन्हें सिर्फ तितर बितर किया गया.

अयोध्या में साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली

एक माह से आंदोलित छात्र
एक माह से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर साकेत महाविद्यालय के छात्र आंदोलित हैं. वे लगातार महाविद्यालय प्रशासन से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों साकेत महाविद्यालय के छत पर चढ़कर भी छात्र नेताओं ने अपनी मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया था. छात्र संघ चुनाव के तिथि के आश्वासन के बाद छत से आंदोलित छात्र नेता उतरे थे. उन पर कड़ी कार्रवाई भी हुई थी, जिसे बाद में जांच के बाद हल्का किया गया था.

अयोध्या में साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली
अयोध्या में साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली

अयोध्याः जिले में गुरुवार को परीक्षा के दौरान छात्रों ने रैली निकालकर चुनाव की मांग की. प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने बल प्रयोग किया और उन्हें तितर-बितर कर दिया. इस दौरान भाग रहे कई छात्र सड़क पर गिर पड़े और चोटिल हो गए. वहीं, धारा-144 के दौरान रैली करने के आरोप में करीब चार छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कैंट थाने में उनसे पूछताछ हो रही है. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय के अनुसार छात्रों पर लाठी चार्ज नहीं किया गया है. उन्हें सिर्फ तितर बितर किया गया.

अयोध्या में साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली

एक माह से आंदोलित छात्र
एक माह से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर साकेत महाविद्यालय के छात्र आंदोलित हैं. वे लगातार महाविद्यालय प्रशासन से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों साकेत महाविद्यालय के छत पर चढ़कर भी छात्र नेताओं ने अपनी मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया था. छात्र संघ चुनाव के तिथि के आश्वासन के बाद छत से आंदोलित छात्र नेता उतरे थे. उन पर कड़ी कार्रवाई भी हुई थी, जिसे बाद में जांच के बाद हल्का किया गया था.

अयोध्या में साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली
अयोध्या में साकेत महाविद्यालय के छात्रों की रैली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.