ETV Bharat / state

संतों ने की बैठक, एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर पालघर में मारे गए संतों के इंसाफ के लिए करेंगे मांग

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने से अयोध्या के सभी धर्म गुरु हर्षित हैं. शनिवार को सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान किला मंदिर में महंत परशुराम दास की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं ने एक बैठक की और महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी.

etv bharat
संतों ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:54 PM IST

अयोध्या: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने से अयोध्या के सभी धर्म गुरु हर्षित हैं. शनिवार को सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमान किला मंदिर में महंत परशुराम दास की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं ने एक बैठक की और महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी. इस दौरान संतों ने जल्द ही मुंबई जाकर एकनाथ शिंदे से मुलाकात और पालघर में मारे गए संतों को इंसाफ दिलाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ेंः अनुप्रिया से मैं बहुत आहत हूं, कहीं ऐसा न हो कि विधानसभा के सामने कोई अनहोनी कर दूं: कृष्णा पटेल

संतों ने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने पिता के बताए रास्ते से भटक गए और उन्होंने ऐसे लोगों के साथ गठबंधन कर लिया, जिन्होंने हमेशा धर्म और हिंदुत्व के विरुद्ध साजिश की है. इसी का प्रतिफल है कि वह सरकार से बाहर हो गए. संतों ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने भी राम लला का दर्शन किया लेकिन उनके मन में छल था, इसीलिए उन्हें रामलला का आशीर्वाद नहीं मिला. एकनाथ शिंदे ने सच्चे मन से भगवान राम लला का दर्शन किया था, इसलिए उन्हें भगवान राम लला का आशीर्वाद मिला.

संतों ने की बैठक
हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम करेंगे एकनाथ शिंदेमहंत परशुरामदास महाराज ने पत्रकारों से कहा कि एकनाथ शिंदे को अयोध्या के साधु-संतों का आशीर्वाद है. भगवान राम लला और मां सरयू की कृपा से वे मुख्यमंत्री बने हैं. उनके मुख्यमंत्री बनने से देश के हिंदुओं का गौरव बढ़ा है. इस दौरान परशुरामदास ने कहा कि एकनाथ शिंदे बालासाहेब के सपनों को साकार कर हिंदुओं के गौरव को बढ़ा रहे हैं. संतों को विश्वास है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र का विकास करते हुए हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने से अयोध्या के सभी धर्म गुरु हर्षित हैं. शनिवार को सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमान किला मंदिर में महंत परशुराम दास की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं ने एक बैठक की और महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी. इस दौरान संतों ने जल्द ही मुंबई जाकर एकनाथ शिंदे से मुलाकात और पालघर में मारे गए संतों को इंसाफ दिलाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ेंः अनुप्रिया से मैं बहुत आहत हूं, कहीं ऐसा न हो कि विधानसभा के सामने कोई अनहोनी कर दूं: कृष्णा पटेल

संतों ने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने पिता के बताए रास्ते से भटक गए और उन्होंने ऐसे लोगों के साथ गठबंधन कर लिया, जिन्होंने हमेशा धर्म और हिंदुत्व के विरुद्ध साजिश की है. इसी का प्रतिफल है कि वह सरकार से बाहर हो गए. संतों ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने भी राम लला का दर्शन किया लेकिन उनके मन में छल था, इसीलिए उन्हें रामलला का आशीर्वाद नहीं मिला. एकनाथ शिंदे ने सच्चे मन से भगवान राम लला का दर्शन किया था, इसलिए उन्हें भगवान राम लला का आशीर्वाद मिला.

संतों ने की बैठक
हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम करेंगे एकनाथ शिंदेमहंत परशुरामदास महाराज ने पत्रकारों से कहा कि एकनाथ शिंदे को अयोध्या के साधु-संतों का आशीर्वाद है. भगवान राम लला और मां सरयू की कृपा से वे मुख्यमंत्री बने हैं. उनके मुख्यमंत्री बनने से देश के हिंदुओं का गौरव बढ़ा है. इस दौरान परशुरामदास ने कहा कि एकनाथ शिंदे बालासाहेब के सपनों को साकार कर हिंदुओं के गौरव को बढ़ा रहे हैं. संतों को विश्वास है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र का विकास करते हुए हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.