ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, साधु-संतों ने बरसाए फूल, पीएम मोदी को दी बधाई - फूल वर्षा कर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

गोरखपुर से चलकर अयोध्या जंक्शन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अयोध्या वासियों और साधु-संतों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया. पीएम मोदी ने गोरखपुर से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

गोरखपुर
गोरखपुर
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 10:57 PM IST

अयोध्या पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

अयोध्या : गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वांचल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद शाम को करीब 7:30 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस धर्म नगरी अयोध्या पहुंची. इस ट्रेन को देखने और इसका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में अयोध्यावासी और साधु-संत जंक्शन पर पहले से मौजदू थे. सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया गया.

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी वंदे भारत एक्सप्रेस: ट्रेन का स्वागत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या की गरिमा का ध्यान रखते हुए रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री के निर्देशन में यह योजना साकार हो पाई है. आज अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक का सफर वंदे भारत के जरिए यात्री पहले से बेहतर और सुविधाजनक रूप से कर पाएंगे. निश्चित रूप से इस वीआईपी ट्रेन के संचालन से लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

सपने के साकार होने जैसा है वंदे भारत का सफर : वहीं, पुजारी राजू दास ने कहा कि लखनऊ से सीधे अयोध्या आने के लिए यह ट्रेन यात्रियों को विशेष सहूलियत देगी. इसके अतिरिक्त जो आम नागरिक वंदे भारत को टीवी और अखबारों में देखा करते थे, आज उसे अपनी आंखों के सामने देखकर और उसमें बैठने का सपना पूरा होते देख लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को ढेर सारी बधाई.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

अयोध्या पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

अयोध्या : गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वांचल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद शाम को करीब 7:30 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस धर्म नगरी अयोध्या पहुंची. इस ट्रेन को देखने और इसका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में अयोध्यावासी और साधु-संत जंक्शन पर पहले से मौजदू थे. सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया गया.

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी वंदे भारत एक्सप्रेस: ट्रेन का स्वागत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या की गरिमा का ध्यान रखते हुए रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री के निर्देशन में यह योजना साकार हो पाई है. आज अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक का सफर वंदे भारत के जरिए यात्री पहले से बेहतर और सुविधाजनक रूप से कर पाएंगे. निश्चित रूप से इस वीआईपी ट्रेन के संचालन से लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

सपने के साकार होने जैसा है वंदे भारत का सफर : वहीं, पुजारी राजू दास ने कहा कि लखनऊ से सीधे अयोध्या आने के लिए यह ट्रेन यात्रियों को विशेष सहूलियत देगी. इसके अतिरिक्त जो आम नागरिक वंदे भारत को टीवी और अखबारों में देखा करते थे, आज उसे अपनी आंखों के सामने देखकर और उसमें बैठने का सपना पूरा होते देख लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को ढेर सारी बधाई.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.