ETV Bharat / state

CM Yogi से मिला संतों का प्रतिनिधिमंडल दल, अयोध्या के विकास पर हुई चर्चा - सीएम योगी से मिले अयोध्या के संत

रविवार को संतों का प्रतिनिधिमंडल दल सीएम योगी से मिला. इस दौरान अयोध्या के विकास पर चर्चा हुई.

CM Yogi से मिला संतों का प्रतिनिधिमंडल दल
CM Yogi से मिला संतों का प्रतिनिधिमंडल दल
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:57 PM IST

अयोध्या : राम नगरी के संतों के प्रतिनिधिमंडल दल ने रविवार को लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान संतो ने अयोध्या के विकास के विषय पर मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की. इसके अलावा संतों ने अन्य कई मांगों को सीएम योगी के समक्ष रखा.

मुख्यमंत्री ने संतो की मांग व सुझाव को ध्यान से सुना. इसके बाद उन्होंने संतों की समस्याओं का निराकरण कराने का अश्वाशन दिया. मणिराम दास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास की अगुवाई में संतो का प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से मिलने पहुंचा. मुलाकात के समय संतों के दल ने अयोध्या में नया घाट चौराहे का नाम रामानंदाचार्य भगवान के नाम पर रखने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्रीराम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरयू तट से लेकर टेढ़ी बाजार तक के मुख्य मार्ग का नाम रामानंदाचार्य मार्ग करने का आश्वासन दिया है.

राम घाट चौराहे का नामकरण रामानंदाचार्य चौक करने की मांग उठाई, तो मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति दी है. संतो ने अयोध्या के विकास को लेकर अन्य कई सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिए हैं. प्रतिनिधिमंडल में नगर विधायक वेद गुप्ता सहित महंत मैथली रमण शरण, महंत गौरी शंकर दास, महंत रामदास नाका हनुमानगढ़ी, महंत शशिकांत दास, महंत मिथिलेश नंदनी, महंत मनीष दास, महंत गिरीश दास, महंत जनार्दन दास सहित अन्य संत शामिल रहे.

इसे पढ़ें- वरुण गांधी बोले, आम जन की आवाज नहीं उठा सकता तो राष्ट्र का झंडा उठाने का संकल्प भी नहीं ले सकता

अयोध्या : राम नगरी के संतों के प्रतिनिधिमंडल दल ने रविवार को लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान संतो ने अयोध्या के विकास के विषय पर मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की. इसके अलावा संतों ने अन्य कई मांगों को सीएम योगी के समक्ष रखा.

मुख्यमंत्री ने संतो की मांग व सुझाव को ध्यान से सुना. इसके बाद उन्होंने संतों की समस्याओं का निराकरण कराने का अश्वाशन दिया. मणिराम दास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास की अगुवाई में संतो का प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से मिलने पहुंचा. मुलाकात के समय संतों के दल ने अयोध्या में नया घाट चौराहे का नाम रामानंदाचार्य भगवान के नाम पर रखने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्रीराम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरयू तट से लेकर टेढ़ी बाजार तक के मुख्य मार्ग का नाम रामानंदाचार्य मार्ग करने का आश्वासन दिया है.

राम घाट चौराहे का नामकरण रामानंदाचार्य चौक करने की मांग उठाई, तो मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति दी है. संतो ने अयोध्या के विकास को लेकर अन्य कई सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिए हैं. प्रतिनिधिमंडल में नगर विधायक वेद गुप्ता सहित महंत मैथली रमण शरण, महंत गौरी शंकर दास, महंत रामदास नाका हनुमानगढ़ी, महंत शशिकांत दास, महंत मिथिलेश नंदनी, महंत मनीष दास, महंत गिरीश दास, महंत जनार्दन दास सहित अन्य संत शामिल रहे.

इसे पढ़ें- वरुण गांधी बोले, आम जन की आवाज नहीं उठा सकता तो राष्ट्र का झंडा उठाने का संकल्प भी नहीं ले सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.