अयोध्या: रामलला का दर्शन करने के बाद साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि रामलला का दर्शन कर मन भाव-विभोर हो गया. सारे संसार की सरकार टेंट में बैठी हुई है. हमारी पीढ़ियां राम मंदिर के लिए 500 सालों तक खपी हैं. आज भव्य मंदिर देखने का हम सबका सौभाग्य मिल रहा है.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के रिव्यू पिटीशन पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि मुस्लिम समाज की सहमति है कि राम मंदिर बनाया जा सके, जिससे राष्ट्र में भाईचारा बना रहे. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन पर राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाए जाने पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि वह सभी राम भक्तों को रामलला का ट्रस्टी मानती हैं. बता दें कि साध्वी ऋतंभरा विश्व हिंदू परिषद की ओर से कारसेवकपुरम में आयोजित रामलला अधिवक्ता सम्मान समारोह में शामिल होने आई हैं.