अयोध्या: जिले के रुदौली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक ने स्कूल में झाड़ू न लगा पाने पर मासूम छात्र की जमकर पिटाई कर दी. लिहाजा शिक्षक की पिटाई से बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. बच्चे को बेरहम मास्टर ने इतना पीट दिया कि बच्चे की आंख और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
बेरहम शिक्षक की पिटाई से बच्चा पहुंचा अस्पताल
- मामला रुदौली के प्राथमिक विद्यालय का है.
- टीचर ने कक्षा दो में पढ़ने वाले मासूम को स्कूल में झाड़ू लगाने का फरमान जारी किया था.
- मासूम जब सही से झाड़ू नहीं लगा पाया तो बेरहम शिक्षक ने छात्र के पीठ पर जोर से लात मार दी.
- शिक्षक की बेरहमी के शिकार बच्चे को आंख और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
- घायल बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
- शिक्षक की इस करतूत से नाराज बच्चे के दादा ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है.
प्राथमिक विद्यालय गनौली के कक्षा दो का घायल छात्र अपने बाबा के साथ आया था. बाबा का शिकायती पत्र मिला है. खंड शिक्षा अधिकारी रुदौली और पटरंगा एसओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
धर्मेंद्र कुमार, सीओ