ETV Bharat / state

अयोध्या: बेरहम शिक्षक ने छात्र को मारी लात, आंख और सिर पर आई गंभीर चोट - शिक्षक की पिटाई से बच्चा पहुंचा अस्पताल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जिले के रुदौली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक ने छात्र को स्कूल में झाड़ू न लगा पाने के लिए जमकर पीटा, जिससे उसकी आंख और सिर पर गहरी चोटें आई हैं.

बेरहम शिक्षक ने छात्र को पीटा.
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 4:31 PM IST

अयोध्या: जिले के रुदौली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक ने स्कूल में झाड़ू न लगा पाने पर मासूम छात्र की जमकर पिटाई कर दी. लिहाजा शिक्षक की पिटाई से बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. बच्चे को बेरहम मास्टर ने इतना पीट दिया कि बच्चे की आंख और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

बेरहम शिक्षक ने छात्र को पीटा.

बेरहम शिक्षक की पिटाई से बच्चा पहुंचा अस्पताल

  • मामला रुदौली के प्राथमिक विद्यालय का है.
  • टीचर ने कक्षा दो में पढ़ने वाले मासूम को स्कूल में झाड़ू लगाने का फरमान जारी किया था.
  • मासूम जब सही से झाड़ू नहीं लगा पाया तो बेरहम शिक्षक ने छात्र के पीठ पर जोर से लात मार दी.
  • शिक्षक की बेरहमी के शिकार बच्चे को आंख और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
  • घायल बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
  • शिक्षक की इस करतूत से नाराज बच्चे के दादा ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है.

प्राथमिक विद्यालय गनौली के कक्षा दो का घायल छात्र अपने बाबा के साथ आया था. बाबा का शिकायती पत्र मिला है. खंड शिक्षा अधिकारी रुदौली और पटरंगा एसओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
धर्मेंद्र कुमार, सीओ

अयोध्या: जिले के रुदौली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक ने स्कूल में झाड़ू न लगा पाने पर मासूम छात्र की जमकर पिटाई कर दी. लिहाजा शिक्षक की पिटाई से बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. बच्चे को बेरहम मास्टर ने इतना पीट दिया कि बच्चे की आंख और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

बेरहम शिक्षक ने छात्र को पीटा.

बेरहम शिक्षक की पिटाई से बच्चा पहुंचा अस्पताल

  • मामला रुदौली के प्राथमिक विद्यालय का है.
  • टीचर ने कक्षा दो में पढ़ने वाले मासूम को स्कूल में झाड़ू लगाने का फरमान जारी किया था.
  • मासूम जब सही से झाड़ू नहीं लगा पाया तो बेरहम शिक्षक ने छात्र के पीठ पर जोर से लात मार दी.
  • शिक्षक की बेरहमी के शिकार बच्चे को आंख और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
  • घायल बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
  • शिक्षक की इस करतूत से नाराज बच्चे के दादा ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है.

प्राथमिक विद्यालय गनौली के कक्षा दो का घायल छात्र अपने बाबा के साथ आया था. बाबा का शिकायती पत्र मिला है. खंड शिक्षा अधिकारी रुदौली और पटरंगा एसओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
धर्मेंद्र कुमार, सीओ

Intro:अयोध्या. जनपद के रुदौली क्षेत्र में पड़ने वाले शिक्षा क्षेत्र रूदौली अंतर्गत परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक ने छोटे से मासूम बच्चे को गंभीर घायल अवस्था मे पहुँचा दिया। इस कलयुगी टीचर ने सिर्फ इसलिए मासूम बच्चे को पीटकर बेंच पर ढकेल दिया। क्योंकि मासूम बालक ठीक से झाड़ू नही लगा पाया था।
सीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि, बच्चे से झाड़ू लगवाने और मारपीट करने के खिलाफ उसके दादा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, हालांकि इस मामले में जिले की बीएसए लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए परिवार से मिलने से भी इंकार कर दिया। Body:मामला रुदौली क्षेत्र के विद्यालय का है, जहां बच्चे से झाड़ू ठीक नहीं लगने पर टीचर ने मारते हुए धक्का दे दिया। जिससे बच्चे को गंभीर चोट आई।
गलीमत रही कि डेस्क का कोना आंख के बगल लगा।जिससे आँख तो बाल बाल बच गई।लेकिन उसके बगल सूजन काफी आ गई।मामला शिक्षा क्षेत्र रुदौली के प्राथमिक विद्यालय गनौली का है जहाँ शुक्रवार की सुबह विद्यालय में झाड़ू न लगा पाने वाले कक्षा 2 के छात्र दीपक की विद्यालय के शिक्षामित्र ने पिटाई कर दी।पिटाई के दौरान छात्र के बेंच पर गिरने से आंख और सिर में चोट आई है।छात्र के पिटाई से नाराज छात्र के बाबा ने छात्र के साथ तहसील में एसडीएम से मिलकर शिक्षामित्र के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित छात्र के बाबा हरिश्चंद्र ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय गनौली में कक्षा 2 में उसका पौत्र दीपक पुत्र रमेश पढता हैं।शुक्रवार की सुबह विद्यलाय पहुचे दीपक से शिक्षामित्र सरताज अहमद ने झाड़ू लगाने के लिए कहा।
बालक दीपक झाड़ू लगा रहा था।तभी गुस्से में आये शिक्षामित्र ने दीपक को सही सफाई न करने की बात कहते हुए डंडे से मारते हुए धक्का दे दिया।शिक्षा मित्र के धक्का देने से बालक बगल पड़ी बेंच पर गिर गया।छात्र दीपक के आँख और सिर में चोट आई है विद्यालय में घटना की जानकरी करने करने गए हरिश्चंद्र से भी शिक्षामित्र ने अभद्रता की।
एसडीएम विपिन सिंह ने बताया प्राथमिक विद्यालय गनौली के कक्षा दो का घायल छात्र दीपक अपने बाबा हरिश्चंद्र के साथ आया था।बाबा हरिश्चंद्र का शिकायती पत्र मिला है।खंड शिक्षा अधिकारी रुदौली व पटरंगा एसओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।Conclusion:Dinesh Misha
8707765484
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.