ETV Bharat / state

इस बार अयोध्या में होगा RSS के 'शारीरिक अभ्यास वर्ग का आयोजन, मोहन भागवत भी होंगे मौजूद

Sharirik Abhyas Varga : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शारीरिक अभ्यास वर्ग का आयोजन इस साल 19 से 21 अक्टूबर को बीच होगा. इस बार आयोजन नागपुर में न होकर अयोध्या में हो रहा है. इस आयोजन में मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.

मोहन भागवत
मोहन भागवत
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:29 PM IST

लखनऊ : Sangh Sharirik Abhyas Varga : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का अक्टूबर में अयोध्या दौरा प्रस्तावित है. संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं. 19 से 21 अक्टूबर तक मोहन भागवत अयोध्या में रहेंगे. सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी उनके साथ अयोध्या आएंगे. इस दौरान अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा वर्ग में संघ प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे श्रीराम जन्मभूमि के भी दर्शन कर सकते हैं.

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर संघ के इस कार्यक्रम की खास अहमियत मानी जा रही है. संघ के दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों के अयोध्या आने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. शारीरिक शिक्षा वर्ग में देश भर से संघ के अलग-अलग प्रांतों, विभागों और जिलों से करीब 500 प्रशिक्षक भाग लेंगे. जिनको संघ के आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया जाएगा और संघ के विस्तार को किस तरह से और बढ़ाना है, इसकी जानकारियां दी जाएंगी. देश में राष्ट्रीयता, अपनी संस्कृति, स्वदेशी और भारतीयता का प्रचार-प्रसार किस तरह से किया जा सकता है, इस शारीरिक शिक्षा वर्ग में इन सारी बातों की जानकारी प्रशिक्षकों को दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं- Lakhimpur Kheri Violence: अंकित दास समेत ड्राइवर व गनर की जमानत अर्जी खारिज


संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया दोनों नेता अयोध्या पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे. संघ का शारीरिक शिक्षा विभाग बहुत महत्वपूर्ण है. इसके जरिए ही युवाओं को संघ की ओर जोड़ा जाता है. शाखाओं में शारीरिक शिक्षा वर्ग का बहुत महत्व है. इससे इस कार्यक्रम के महत्व को आंका जा सकता है. सबसे वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी इस बात का एहसास कराती है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में होने वाले शारीरिक अभ्यास वर्ग का आयोजन इस बार महाराष्ट्र के नागपुर में नहीं होगा. इसका आयोजन इस बार चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या चुनाव से ठीक पहले संघ अपने कार्यकर्ताओं और अनुसंगीकों को विशेष मैसेज देने के लिए ये कार्यक्रम अयोध्या में कर रहा है. अखिल भारतीय शारीरिक अभ्यास वर्ग का आयोजन 19 से 21 अक्टूबर के बीच होगा.

लखनऊ : Sangh Sharirik Abhyas Varga : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का अक्टूबर में अयोध्या दौरा प्रस्तावित है. संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं. 19 से 21 अक्टूबर तक मोहन भागवत अयोध्या में रहेंगे. सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी उनके साथ अयोध्या आएंगे. इस दौरान अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा वर्ग में संघ प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे श्रीराम जन्मभूमि के भी दर्शन कर सकते हैं.

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर संघ के इस कार्यक्रम की खास अहमियत मानी जा रही है. संघ के दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों के अयोध्या आने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. शारीरिक शिक्षा वर्ग में देश भर से संघ के अलग-अलग प्रांतों, विभागों और जिलों से करीब 500 प्रशिक्षक भाग लेंगे. जिनको संघ के आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया जाएगा और संघ के विस्तार को किस तरह से और बढ़ाना है, इसकी जानकारियां दी जाएंगी. देश में राष्ट्रीयता, अपनी संस्कृति, स्वदेशी और भारतीयता का प्रचार-प्रसार किस तरह से किया जा सकता है, इस शारीरिक शिक्षा वर्ग में इन सारी बातों की जानकारी प्रशिक्षकों को दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं- Lakhimpur Kheri Violence: अंकित दास समेत ड्राइवर व गनर की जमानत अर्जी खारिज


संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया दोनों नेता अयोध्या पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे. संघ का शारीरिक शिक्षा विभाग बहुत महत्वपूर्ण है. इसके जरिए ही युवाओं को संघ की ओर जोड़ा जाता है. शाखाओं में शारीरिक शिक्षा वर्ग का बहुत महत्व है. इससे इस कार्यक्रम के महत्व को आंका जा सकता है. सबसे वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी इस बात का एहसास कराती है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में होने वाले शारीरिक अभ्यास वर्ग का आयोजन इस बार महाराष्ट्र के नागपुर में नहीं होगा. इसका आयोजन इस बार चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या चुनाव से ठीक पहले संघ अपने कार्यकर्ताओं और अनुसंगीकों को विशेष मैसेज देने के लिए ये कार्यक्रम अयोध्या में कर रहा है. अखिल भारतीय शारीरिक अभ्यास वर्ग का आयोजन 19 से 21 अक्टूबर के बीच होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.