अयोध्या: रामनगरी में मंगलवार को श्याम क्लब के तत्वाधान में अशर्फी भवन के निकट विशाल दंगल का आयोजन किया गया. इस दौरान 21 हजार रुपये के इनामी दंगल में हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज के शिष्य रितेशदास ने बनारस के भगत सिंह को पटखनी देकर चित कर दिया.
कई पहलवानों ने भी अखाड़े में जोर आजमाइश दिखाया
इससे पूर्व कई पहलवानों ने भी अखाड़े में जोर आजमाइश दिखाया. जिसे देखकर दर्शकगण हर्षित हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद विनय कटियार, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, श्री रामबल्लभाकुंज मंदिर के अधिकारी स्वामी राजकुमारदास और लक्ष्मण किला मन्दिर के महंत मैथिलीरमण शरण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.