ETV Bharat / state

अवध विश्वविद्यालय के एमए एवं एमकाॅम प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित - result of ma and m.com previous year

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की एमए प्रथम वर्ष उर्दू, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, प्राचीन इतिहास विषयों एवं एमकाॅम प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा वर्ष-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.

अवध विश्वविद्यालय
अवध विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:23 PM IST

अयोध्या: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की एमए प्रथम वर्ष उर्दू, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, प्राचीन इतिहास विषयों एवं एमकाॅम प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा वर्ष-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.

उर्दू में 732 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

घोषित परीक्षा परिणाम में एमए प्रथम वर्ष उर्दू विषय में सम्मिलित 877 परीक्षार्थियों में से 732 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 83.47 रहा. जबकि कुल सम्मिलित 717 छात्राओं के सापेक्ष 609 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 84.94 रहा. कुल सम्मिलित 159 छात्रों के सापेक्ष 122 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.73 रहा.

अर्थशास्त्र विषय में 448 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

अर्थशास्त्र विषय में सम्मिलित 698 परीक्षार्थियों में से 448 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 64.18 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 447 छात्रों के सापेक्ष 285 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 63.76 रहा है. कुल सम्मिलित 251 छात्राओं के सापेक्ष 163 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 64.94 रहा.


समाजशास्त्र विषय में 5,221 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

समाजशास्त्र विषय में सम्मिलित कुल 6633 परीक्षार्थियों में से 5221 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 78.71 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 2,155 छात्रों के सापेक्ष 1506 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 69.88 रहा है. छात्राओं में कुल सम्मिलित 4477 के सापेक्ष 3714 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 82.96 रहा.


शिक्षा शास्त्र विषय में 2,959 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

शिक्षा शास्त्र विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 3693 परीक्षार्थियों में से 2959 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.12 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 1,532 छात्रों के सापेक्ष 1,155 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 75.39 रहा. कुल सम्मिलित 2,161 छात्राओं के सापेक्ष 1,804 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 83.48 रहा.

प्राचीन इतिहास में 693 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

प्राचीन इतिहास विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 857 परीक्षार्थियों में से 693 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.86 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 563 छात्रों के सापेक्ष 446 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 97.22 रहा. कुल सम्मिलित 294 छात्राओं के सापेक्ष 247 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 84.01 रहा.


एमकाॅम प्रथम वर्ष में 1738 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

एमकाॅम प्रथम विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 2079 परीक्षार्थियों में से 1738 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 83.60 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 1148 छात्रों के सापेक्ष 923 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 80.40 रहा. कुल सम्मिलित 931 छात्राओं के सापेक्ष 815 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 87.54 रहा.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षार्थियों का परीक्षाफल एवं अंकों का विवरण विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड है.

उमानाथ, परीक्षा नियंत्रक

अयोध्या: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की एमए प्रथम वर्ष उर्दू, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, प्राचीन इतिहास विषयों एवं एमकाॅम प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा वर्ष-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.

उर्दू में 732 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

घोषित परीक्षा परिणाम में एमए प्रथम वर्ष उर्दू विषय में सम्मिलित 877 परीक्षार्थियों में से 732 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 83.47 रहा. जबकि कुल सम्मिलित 717 छात्राओं के सापेक्ष 609 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 84.94 रहा. कुल सम्मिलित 159 छात्रों के सापेक्ष 122 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.73 रहा.

अर्थशास्त्र विषय में 448 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

अर्थशास्त्र विषय में सम्मिलित 698 परीक्षार्थियों में से 448 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 64.18 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 447 छात्रों के सापेक्ष 285 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 63.76 रहा है. कुल सम्मिलित 251 छात्राओं के सापेक्ष 163 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 64.94 रहा.


समाजशास्त्र विषय में 5,221 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

समाजशास्त्र विषय में सम्मिलित कुल 6633 परीक्षार्थियों में से 5221 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 78.71 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 2,155 छात्रों के सापेक्ष 1506 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 69.88 रहा है. छात्राओं में कुल सम्मिलित 4477 के सापेक्ष 3714 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 82.96 रहा.


शिक्षा शास्त्र विषय में 2,959 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

शिक्षा शास्त्र विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 3693 परीक्षार्थियों में से 2959 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.12 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 1,532 छात्रों के सापेक्ष 1,155 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 75.39 रहा. कुल सम्मिलित 2,161 छात्राओं के सापेक्ष 1,804 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 83.48 रहा.

प्राचीन इतिहास में 693 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

प्राचीन इतिहास विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 857 परीक्षार्थियों में से 693 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.86 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 563 छात्रों के सापेक्ष 446 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 97.22 रहा. कुल सम्मिलित 294 छात्राओं के सापेक्ष 247 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 84.01 रहा.


एमकाॅम प्रथम वर्ष में 1738 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

एमकाॅम प्रथम विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 2079 परीक्षार्थियों में से 1738 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 83.60 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 1148 छात्रों के सापेक्ष 923 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 80.40 रहा. कुल सम्मिलित 931 छात्राओं के सापेक्ष 815 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 87.54 रहा.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षार्थियों का परीक्षाफल एवं अंकों का विवरण विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड है.

उमानाथ, परीक्षा नियंत्रक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.