अयोध्या: जैसे-जैसे रामनगरी में मंदिर का निर्माण आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे ही अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में अब धार्मिक नगरी आध्यात्मिकता के साथ ही सोशल मीडिया में रील बनाने वालों के लिए भी एक मुफीद जगह साबित हो रही है. इस प्राचीन नगरी की शोहरत का फायदा उठाने के लिए अक्सर रील्स स्टार कुछ ऐसा कर रहे हैं जो कहीं तारीफ तो कहीं निंदा की वजह बन जा रहा है. कुछ दिनों पहले अयोध्या के प्रमुख पर्यटन स्थल राम की पैड़ी में एक युवती द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस रील की शोहरत से प्रभावित होकर एक और युवती ने अयोध्या की प्राचीन राम की पैड़ी के पानी में आग लगने वाला डांस कर उसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. यह रील देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है.
राम की पैड़ी में बनाई रील
इस रील में वर्ष 2000 में मशहूर फिल्म अभिनेता बॉबी देओल और अभिनेत्री रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म बिच्छू के गाने''' जीवन में जाने जाना एक बार है होता प्यार के" बोल पर 30 सेकंड का एक डांस कर सोशल मीडिया में अपलोड किया है. जिसे देखकर जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं अयोध्या के प्रति आध्यात्मिक दृष्टि रखने वाले लोग युवती के इस कृत्य की निंदा कर ऐसी हरकतों से लोगों को बाज आने की सलाह दे रहे हैं.
कुछ ने कहा शर्मनाक हरकत
30 सेकंड के इस वीडियो में शाम को राम की पैड़ी के पानी में युवती डांस करती हुई नजर आ रही है. राम की पैड़ी के पानी में आग लगने वाला यह डांस कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पेज पर वायरल हो गया. वहीं, इस पोस्ट पर तमाम लोग युवती के डांस को सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इस प्राचीन और पौराणिक नगरी के पवित्र सरयू जल में इस तरह की हरकत निंदनीय है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- राम की पैड़ी में युवती के डांस ने लगाई 'आग', वीडियो वायरल